राज्य
लद्दाख में भारत और चीनी सेना के बीच झड़प में 20 भारतीयों शहीदों की मौत के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल में गुरुवार को चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाया। पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चीनी सामानों की होली भी जलाई और लोगों से चीनी सामानों के बहिष्कार की अपील की। बीजेपी कार्यकर्ता सुबह 11 बजे राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर जमा हुए। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने चीन के विरोध में नारेबाजी की और शहीद हुए भारतीय सैनिकों को नमन किया।