प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित हुई,जिसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर,प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत और प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह समेत वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि चुनाव को लेकर यह बैठक रुटिन प्रक्रिया के तहत हो रही है हम जनता के साथ अपने विकास के मुद्दे को लेकर जाएंगे। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया है कि आगामी नेताओं के कार्यक्रम स्थानीय स्तर पर संगठनात्मक रचना है बूथ स्तर तक पार्टी की इकाइयों के काम को लेकर चर्चा हुई उन्होने कहा कि हम जनता के सामने राज्य सरकार की 100 दिन की उपलब्धिया और मोदी सरकार की 1साल की उपलब्धियों को लेकर जाएंगे भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में उपस्थित भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने चीन - भारत सीमा पर शहीद हुए भारतीय वीर सपूतों को मौन रखकर शृद्धांजलि भी दी।