1#राज्यसभा #चुनाव के लिए #कांग्रेस ने अपने #पत्ते #खोल दिए हैं। #पार्टी ने #दो #उम्मीदवारों में से #पहली #वरीयता #दिग्विजय #सिंह को दी है। #दूसरी #वरीयता पर #फूल #सिंह #बरैया को रखा है। #कांग्रेस के #पास #कुल #विधायकों की #संख्या #92 है। #राज्यसभा की #एक #सीट को #जीतने के लिए #52 #वोटों की #जरूरत होगी। 2#राज्यसभा #चुनाव से पहले #पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ के #निवास पर #आयोजित #दोपहर के #भोजन में #बसपा और #सपा के #अलावा #कांग्रेस के #चार #विधायक #नहीं #पहुंचे. #कमलनाथ ने #बताया कि #अनुपस्थित #चारों #विधायकों ने #ना आने की #वजह #पारिवारिक बताई है. 3#कांग्रेस #महासचिव #मुकुल #वासनिक ने #राज्यसभा #चुनाव को #लेकर #भोपाल में #विधायकों से #अलग-#अलग #चर्चा की. #शुक्रवार को #मतदान के लिए #सभी #विधायक #कमलनाथ के #निवास से #विधानसभा के लिए #रवाना होंगे 4#पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चैहान को #पत्र लिखकर #डीजल - #पेट्रोल में की गई #मूल्यवृद्धि #वापस #लेने की मांग की है. #उन्होंने #चेतावनी #दी है कि यदि #मूल्य #वृद्धि वापस #नहीं दी #जाती तो #कांग्रेस #सड़क पर #उतरकर #आंदोलन करेगी. 5#गृह #विभाग ने #छिंदवाड़ा #सांसद व #पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ के #बेटे #नकुल #नाथ की #सुरक्षा #श्रेणी कम कर दी है. #कांग्रेस #अध्यक्ष के #मीडिया #समन्वयक #नरेंद्र #सलूजा ने कहा कि #प्रदेश के #एकमात्र #कांग्रेसी #सांसद की #सुरक्षा #कम करना #राजनीतिक #दुर्भावना है. 6#राज्यसभा #चुनाव के #पहले #भाजपा #खेमे में #पांच और #विधायक आ गए. #इनमें से #दो #निर्दलीय, #दो #बसपा, एक #सपा का #विधायक है. #नरोत्तम #मिश्रा इन #विधायकों को #लेकर पहुंचे. #दो #निर्दलीय और संपर्क में हैं. 7#निर्दलीय #विधायक #केदार #चिवड़ा #भाई #डाबर और #प्रदीप #जायसवाल ने #पत्ते नहीं #खोले हैं. #डाबर ने कहा कि वह #भोपाल #पहुंचकर ही #तय #करेंगे #किसके #पक्ष में #मतदान करना है. 8#राज्यसभा #प्रत्याशी #ज्योतिरादित्य #सिंधिया #भोपाल #नहीं #पहुंचेंगे #उनकी जगह #राज्यवर्धन #दत्तीगांव प्रतिनिधि होंगे. 9#प्रधानमंत्री #नरेंद्र #मोदी के साथ #वीडियो #कॉन्फ्रेंसिंग में #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह चैहान और #गृह #मंत्री #नरोत्तम #मिश्रा भी #शामिल हुए. #इसमें #पीएम को #बताया #गया कि #मध्यप्रदेश में #कोरोना #संक्रमण की #गति #पूरे #देश की #तुलना में #आधी से भी #कम है 10#भोपाल में #बुधवार को #1 #घंटे में #3 #इंच #बारिश होने से #जून का #कोटा #पूरा हो गया है. #50 #किलोमीटर की #रफ्तार से #तेज #हवा के #साथ #बारिश हुई. #कई #जगह #पेड़ #उखड़ गए और #आईटीएमएस का #पोल गिर गया.