मध्य प्रदेश में 19 जून को 3 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पूरा जोर लगा रही है. आज पार्टी की विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें विधायकों को एकजुटता का मंत्र दिया गया. वहीं गुरुवार को दोपहर 12 बजे एक बार फिर विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने बताया कि मीटिंग में सभी विधायकों को समझाया गया है कि अधिकृत प्रत्यासी को वोट करेंगे. साथ ही विधायकों को राज्यसभा चुनाव को लेकर मॉकपोल की ट्रेनिंग दी गई. वहीं पूर्व मंत्री ब्रजेंद्र सिह राठौर ने कहा कि जो नए विधायक है उन्हे राज्यसभा चुनाव में वोट डालने को लेकर ट्रेनिंग दी गई । वहीं बीजेपी के फूल सिंह बैरिया को वरीयता देने की मांग पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं भी आरक्षित वर्ग से आता हूं.सबको पता है मुझे कांग्रेस ने क्या दिया है.कांग्रेस सबकी चिंता करती है.