1#मध्य #प्रदेश की #राजधानी के #दफ्तरों में #कोरोनावायरस #घुस गया है।#बुधवार को #मंत्रालय (वल्लभ भवन) में #ऊर्जा #विभाग में #अटैच #कंसलटेंसी के #एक #कर्मचारी के #पॉजिटिव आने के #बाद #बाहरी #व्यक्ति के #प्रवेश पर #बैन लगा #दिया गया है। #बुधवार को #भोपाल में #51 #नए #मामले #सामने आए हैं। #बीते #24 #घंटे में #प्रदेश में #185 #नए #केस मिले हैं। 2#प्रदेश में #शराब #बिक्री मामले में #मुख्यमंत्री का #फेक #वीडियो #ट्वीटर पर #शेयर करने में #फंसे #पूर्व #मुख्यमंत्री #दिग्विजय #सिंह #बुधवार #सुबह उसी #क्राइम #ब्रांच #थाने में #समर्थकों के #साथ पहुंचे, #जहां उनके #खिलाफ #दो #दिन पहले #एफआईआर हुई थी। #दिग्विजय ने #राहुल #गांधी के #एडिटेड #वीडियो को #शेयर करने को #आधार #बनाकर #शिवराज #सिंह के #खिलाफ #शिकायत की 3#मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चैहान ने #मंगलवार को #धार के #कांग्रेसी #कार्यकर्ताओं को #भाजपा की #सदस्यता #दिलाते समय कहा कि #कमलनाथ #सरकार के #समय #प्रदेश #बर्बादी के #रास्ते पर जा रहा था. #उन्होंने एक #बार फिर #परोक्ष #रूप से #सिंधिया और #कांग्रेसी #कार्यकर्ताओं को #विभीषण कहा. 4#शिवराज #सरकार को #कमलनाथ #सरकार का #गौशाला #मॉडल #पसंद आया है. #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चैहान भी इसी #तरह की #4,000 #गौशाला #बनवाने की #तैयारी में हैं. इसका #लाभ #उपचुनाव में मिलेगा. 5#मध्यप्रदेश में #सरकार ने #कुछ #शर्तों के साथ #बसों के #संचालन की #अनुमति तो #दे दी है लेकिन #3 #संभाग के #बस #ऑपरेटर #लॉक #डाउन की #अवधि का #टैक्स देने से #इंकार कर रहे हैं. उन्हें #सरकार की #शर्तें भी #मंजूर नहीं हैं. 6#मध्यप्रदेश में #350 #करोड़ #रुपए के #दूध #पाउडर की #सप्लाई का #टेंडर #क्लोज हो #गया है. #बदली #गई #शर्तों के साथ #नया #टेंडर #बुधवार को #खुलेगा. #टेंडर में #पात्रता की #शर्तों में #बदलाव के #कारण अब यह #सवाल उठ रहे हैं कि #क्या ऐसा #निजी #कंपनियों को #फायदा #पहुंचाने के #लिए #किया गया. 7#टैक्स #चोरी के #आरोपी #कारोबारी #किशोर #वाधवानी के #वकील ने #कोरोना का #हवाला देते #हुए #जमानत की #मांग की #लेकिन #मुंबई #कोर्ट ने #वाधवानी को #48 #घंटे के #रिमांड पर #भेज दिया. उसे #आज #इंदौर #लाया जा सकता है. 8#मध्यप्रदेश के #प्राइवेट #स्कूलों की #फीस #नियंत्रित करने #वाले #आदेश पर #स्टे लगाते हुए हाई कोर्ट ने #व्यवस्था दी है कि #ट्यूशन #फीस के #अलावा #जरूरी #खर्च भी #पालकों को #जमा करना होगा. 9#7 #साल बाद #4 दिन पहले #भोपाल में #मानसून ने #दस्तक दे दी है. #3 दिन #तक #धीमी #उसके #बाद #22 #जून से #तेज #बारिश के आसार हैं. 10#मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चैहान ने #राज्य #मंत्रालय में #वीडियो #कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए #कोरोना की #समीक्षा की और #कहा कि #संक्रमण की #ग्रोथ रेट #आधी रह #गई है. #उन्होंने #कोरोना की #लड़ाई को जन #अभियान #बनाने की #बात कही.