Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Jun-2020

1#भाजपा #नेता #ज्योतिरादित्य #सिंधिया #कोरोना #वायरस #संक्रमण से #मुक्त होकर वापस #घर लौट आए हैं। वे अभी #दिल्ली में ही अपने #आवास पर हैं। #सीएम #शिवराज #सिंह #चौहान ने #ट्वीट कर #लिखा है कि #देश और #प्रदेश के #लोकप्रिय #नेता, #हमारे #अनुज #ज्योतिरादित्य #सिंधिया पूरी तरह #स्वस्थ हो कर #घर #लौटे है, ये #अत्यंत #आनंद और #प्रसन्नता का #विषय है। 2#तीन #महीने बाद #मंगलवार को #ओंकारेश्वर #ज्योतिर्लिंग और #ममलेश्वर #मंदिर के #पट #ब्रह्म #आरती के बाद #सुबह #पांच #बजे #खोले गए। #दर्शन के लिए #पूर्व #पंजीयन की #अनिवार्यता से #मंदिर में #भक्तो की #संख्या कम रही। 3#भोपाल में #मंगलवार #सुबह एक बार फिर #टिड्डियों ने #हमला कर दिया। #लाखों की #संख्या में #टिड्डियां #विधानसभा से लेकर #रोशनपुरा तक #मंडारने लगीं। #कॉलोनियों में #टिड्डियों के #हमले से #दहशत #फैल गई। इधर, #सड़क पर #वाहन #चालकों को इससे #काफी #परेशानी भी हुई। 4#मध्यप्रदेश के #राज्यपाल #लालजी #टंडन की #हालत #नाजुक है, उन्हें #लखनऊ के #मेदांता #अस्पताल में #सांस लेने में #परेशानी की वजह से #वेंटिलेटर #सपोर्ट पर रखा #गया है. 5#मध्यप्रदेश के #पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ ने कहा है कि #उपचुनाव में #कांग्रेस के #उम्मीदवार #सर्वे के #आधार पर ही #तय होंगे. #कमलनाथ ने #सोमवार को #उपचुनाव के लिए #ग्वालियर, #ग्वालियर #पूर्व और #आगर - #मालवा #सीट के लिए बनाए गए #समन्वयक और #पदाधिकारियों की #बैठक ली. 6#कमलनाथ ने #दिग्विजय #सिंह पर #एफआइआर #दर्ज कराने के #मामले में कहा कि #भाजपा #सरकार #प्रदेश में #कांग्रेस #नेताओं पर #दमनकारी #कार्रवाई कर रही है. 7#प्रदेश #भाजपा #अध्यक्ष #वीडी #शर्मा ने कहा है कि #ज्योतिरादित्य #सिंधिया का #कांग्रेस में #अपमान हुआ, #उनसे कहा गया कि #सड़क पर #उतर #जाएं उनके #अपमान का #बदला #जनता #उपचुनाव में #कांग्रेस से लेगी. 8#मध्यप्रदेश में #24 #विधानसभा #सीटों के #उपचुनाव #सितंबर में कराए जा #सकते हैं. #चुनाव #आयोग ने इसके लिए #मतदाता #सूची का #पुनरीक्षण #शुरू कर दिया है. 9#पूर्व #मंत्री #सज्जन #सिंह #वर्मा ने #मुख्यमंत्री पर #आरोप लगाया है कि वह #12वीं की #परीक्षा के #बहाने #बच्चों की जान से #खिलवाड़ कर रहे हैं. #उन्होंने कहा कि #कोरोनावायरस #फैलने के #दौर में #परीक्षा लेना #छात्र #विरोधी #निर्णय है. 10#कोरोनावायरस के चलते #तकनीकी #शिक्षा #विभाग और #उच्च #शिक्षा #विभाग के #अंतर्गत आने वाले #विश्वविद्यालय और #कॉलेजों की #परीक्षाएं #स्थगित कर दी #गई हैं.