Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
15-Jun-2020

लालबर्रा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत ददिया में भ्रष्टाचार का बोलबाला सामने आ चुका है इस भ्रष्टाचार में सरपंच, सचिव सहित अन्य लोग भी सामिल है लेकिन जनपद सीईओ के द्वारा अभी तक किसी प्रकार की जांच नही की गई है बताया गया है कि ग्राम पंचायत ददिया में मनरेगा योजना के तहत हाईस्कूल में समतलीय करण के लिए एक नवम्बर २०१५-१६ को क्रिडागण निर्माण कार्य के लिए ५० हजार स्वीकृत किये गये थे लेकिन यह समतलीय करण कार्य को पंचायत ने कागजों पर ही दर्शा दिये वहीं इस कार्य में जो भी मजदूरों के नाम दर्शाये गये थे उन्हें आजतक मजदूरी का भूगतान नही किया गया है। वहीं शिकायतकर्ता ने पंचायत के जनप्रतिनिधियों की जांच के लिए जिला प्रशासन को शिकायत पत्र भी सौंपी है।