Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
15-Jun-2020

1#सोशल #मीडिया पर #मुख्यमंत्री #शिवराज #सिंह #चैहान का #कूट #रचित #वीडियो #वायरल करने के आरोप में #क्राइम #ब्रांच ने #पूर्व #मुख्यमंत्री #दिग्विजय #सिंह सहित #12 #लोगों पर #एफ #आई #आर #दर्ज की है. इसमें #शिवराज #कथित #रूप से कहते हैं कि #शराब इतना #पिलाओ की #पड़े रहें. 2#मध्य #प्रदेश के #किसान #कल्याण #मंत्री #कमल #पटेल ने #डीजीपी को #पत्र लिखकर कहा है कि #अनुसूचित #जाति #वर्ग के लिए #अपमानजनक #शब्दों का #प्रयोग करने पर #पूर्व #मुख्यमंत्री #कमलनाथ के खिलाफ #एफआइआर #दर्ज की जाए. 3#भारतीय #जनता #पार्टी के #प्रदेश #अध्यक्ष #वीडी #शर्मा ने कहा है कि #कांग्रेस ने #दिग्विजय #सिंह की #जीत #पक्की करने के लिए #दलित #नेता #फूल #सिंह #बरैया को #दोयम #दर्जे का #प्रत्याशी बनाया है. 4#कांग्रेस #देश में #डीजल - #पेट्रोल की #कीमतों में #वृद्धि के खिलाफ #वर्चुअल #प्रदर्शन करके #विरोध जताएगी. वहीं #आगामी #उपचुनाव में भी यह #मुद्दा होगा. 5#भोपाल में #पूर्व #वित्त #मंत्री #तरुण #भनोत के #चार #इमली स्थित #बंगले पर #कब्जा #अनाधिकृत #घोषित कर दिया #गया है. उन्हें #24 #जून तक #स्वयं #उपस्थित रहकर उनका #सामान लेने को कहा गया है 6#कांग्रेस #छोड़ #भाजपा में आए #नेताओं ने #गृह #मंत्री #नरोत्तम #मिश्रा से #बातचीत की. इस दौरान #उप #चुनाव पर #चर्चा की गई. #पूर्व #विधायक #मुन्ना #लाल #गोयल ने अपने ऊपर हुए #हमले का #जिक्र किया. 7#मानसून ने #प्रदेश में #दस्तक दे दी है #भोपाल में #48 से #72 घंटे बाद #बारिश हो सकती है. #बैतूल - #होशंगाबाद - #इंदौर - #जबलपुर समेत #छह #जिलों के# रास्ते #मानसून #प्रदेश में आ #गया है. 8#रविवार शाम करीब #4रू30 बजे #राजधानी #भोपाल के कुछ #इलाकों में #टिड्डी #दल ने #हमला किया. लगभग #2 #घंटे तक #अरेरा #कॉलोनी से लेकर #होशंगाबाद #रोड तक हर# क्षेत्र में #मंडराती रही. #बाद में बिना #किसी नुकसान के #मिसरोद तरफ बढ़ गई. 9#शहर में #कंटेनमेंट #क्षेत्रों को छोड़कर #सोमवार से सभी #धार्मिक स्थल #खुल गए हैं। #मंदिरों में #भक्तों को #सिर्फ #दर्शन करने की #अनुमति है। #अगरबत्ती से लेकर #प्रसाद, #फूल और #जल #चढ़ाने पर रोक है। 10#मध्यप्रदेश में #रविवार को #161 नए #संक्रमित मिलने के साथ #पीड़ितों की #संख्या #बढ़कर #10,802 हो गई. इनमें से #459 की #मौत हो चुकी है जबकि #7,677 #ठीक हो चुके हैं.