Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
12-Jun-2020

1 जिले में कोरोना से संक्रमितों की मौत का आंकड़ा बढ़ गया है। आज हुई एक मौत के बाद अब तक जिले में कोरोना से 12 मौत हो चुकी हैं। मृतक कुछ दिनों पहले ही अहमदाबाद से जबलपुर आया था। आईसीएमआर से शुक्रवार की दोपहर मिली 15 सेंम्पल कि जाँच रिपोर्ट में चार और व्यक्तियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । पॉजिटिव पाये गये चारों व्यक्ति एक ही परिवार के हैं और मेडिकल कॉलेज के पास न्यू शास्त्री नगर के निवासी है । इन्हें मिलाकर जबलपुर में अब कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या 302 हो गई है । जबलपुर में कोरोना से 225 व्यक्ति स्वस्थ भी हो चुके हैं । 2 किसानों की खून पसीने की कमाई को पलक झपकते चट करने जाने वाला टिड्डी दल जबलपुर आ गया है। टिड्डी दल के जिले में प्रवेश करने की सूचना मिलते ही राजस्व और कृषि विभाग का अमला हरकत में आया। जिस इलाके में टिड्डी दल को देखे जाने की सूचना मिली वहंा अमले ने तत्काल पहँुचकर मोर्चा संभाला। एक और मैदानी अमला अपने मोर्चे पर डट गया तो दूसरी ओर कृषि उप संचालक के कार्यालय ने किसानों को एसएमएस भेज टिड्डी दल के खतरे के प्रति सतर्क कर दिया। इसका असर यह हुआ किसानों ने टिड्डी दल को भगाने के सारे इंतजाम जुटा लिये। कलेक्टर भरत यादव ने कोरोना सबंधी अपडेट के साथ ब्रीफिंग में सिहोरा एवं पाटन क्षेत्र में आये टिड्डी दलों के बारे में भी जानकारी दी । उन्होंने बताया कि टिड्डी दल को लेकर राजस्व और कृषि विभाग का अमला तथा किसान सजग हैं । सूचना मिलते ही शासकीय अमला क्षेत्र में पहुंच गया था । 3 जहां प्रदेश में 12 वी बची हुई परीक्षाएं आयोजित हो रही है वहीं एनएसयूआई स्कूली छात्र छात्राओं को स्कूल के बाहर हाथों को सेनेटाइज करवा रहे है इसी क्रम में रांझी के कान्वेंट स्कूल में एनएसयूआई के जिला महासचिव अंशुल सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलक छात्र एवं छात्राओं को सैनिटाइज कर मास्क वितरित किया गया। 4 जबलपुर में रेत के व्यापार को लेकर युवक की चाकूओं से गोदकर हत्या का मामला सामने आया है । घटना के बाद से ही आरोपी फरार है बताया जा रहा है कि मृतक सुदीप रेत का व्यापार करता था जिसको लेकर हुए विवाद में उसकी चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई । घटना भेड़ाघाट थाना के लम्हेटाघाट की है । जानकारी के मुताबिक 4 लोगो ने मिलकर उसकी हत्या की है । 5 जबलपुर-दमोह स्टेट हाइवे के गुबरा-सिंग्रामपुर में सतघटिया पर आज सुबह 9 बज ट्रैक्टर से ओवरटेक करते वक्त अनियंत्रित होकर कमांडर जीप पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में महिला एवं बच्चों सहित 5 लोग घायल हुए हैं, जबकि चालक की हालत गंभीर होने पर जबेरा सीएचसी से जबलपुर रेफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कमांडर क्रमांक एमपी 04 एचए 8511 में कुछ लोग गुबरा से शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे. सतघटिया के पास ट्रैक्टर से ओवरटेक करते समय अचानक गाय सामने आने पर गाय को बचाने के चक्कर कमांडर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गइ। 6 जबलपुर स्थित बरगी नहर में नहा रहे चचेरे भाई गहराई में जाकर डूब गए। नाबालिग बच्चों को नहर में डूबते देख आसपास नहा रहे लोगों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, जिन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा होमगार्ड के गोताखोर दल से तलाश कराई जा रही है. 7 तीन हजार के ईनामी शुभम बागरी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के मामले में अपनी नाक बचाने आईजी साइबर सेल के पांच पुलिस कर्मियों को आनन-फानन में निलंबित जरूर कर दिया गया है लेकिन घटना में कई ऐसे अनसुलझे सवाल हैं यदि ईमानदारी से उनकी जांच की जाये तो आला अधिकारी पर उंगली उठना तय है। सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि आईजी की साइबर सेल किसके निर्देश पर शुभम को गिरफ्तार करने पहुंची। यदि बिना किसी के निर्देश के टीम कार्यवाही के लिये गई थी तो अपने मुखिया या एसपी को इसकी जानकारी देना थी। साइबर सेल का काम साइबर अपराधों को पकडने का रहता है और इसके अपराधियों की लोकेशन मिलने के बाद खुद गिरफ्तारी की बजाये क्राइम स्क्वॉड या एसपी को इसकी जानकारी देना ाचहिए। सवाल यह भी है कि शुभम की तलाशी में गाड़ी की चाबी और मोबाइल मिला था तब रिवाल्वर क्यों नहीं मिली। 8 प्रभारी स्थापना अधीक्षक नरेश शर्मा पर भोपाल से जब गबन के संबंध में चल रही जांच को लेकर पत्र आया तो तत्कालीन नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार ने आनन-फानन में 8 जून को नरेश शर्मा को हटाने का आदेश करते हुए उसी आदेश में उन्हें रिलीव करते हुए अजय शर्मा को अधीक्षक बनाने के आदेश कर दिये लेकिन उस दिन से अजय शर्मा एक बार भी स्थापना शाखा नहीं आये और आज भी दागी प्रभारी अधीक्षक नरेश शर्मा के पास चार्ज है। अधीक्षक न होने से पांच दिनों से स्थापना शाखा के सभी काम बंद है। चर्चा है कि नरेश शर्मा प्रभारी स्थापना अधीक्षक बनने पूरा जोर लगा रहा है। 9 आपकी मार्कशीट यदि गुम हो जाये तो शिक्षा विभाग या उच्च शिक्षा विभाग से आप डुप्लीकेट मार्कशीट निकलवायेंगे या फिर दुबारा परीक्षा देंगे? एक आठवीं पास विद्यार्थी से भी इसका जवाब पूछेंगे तो उसका यही उत्तर रहेगा कि डुप्लीकेट मार्कशीट निकलवायेंगे लेकिन नगर निगम में पांच लाख रुपये गबन के आरोपी प्रभारी स्थापना अधीक्षक रहे नरेश शर्मा की पत्नी जिनको अपात्र होने के बाद भी सिर्फ उनके पति द्वारा किये गये गड़बड़ झाले के कारण असिस्टेंट प्रोफेसर बना दिया गया हैं। उनसे जब बीएड की अंक सूची मांगी गई तो उनने यह कहते हुए अंक सूची देने में असमर्थता दिखाई कि अंकसूची गुम हो गई है इसलिए दुबारा बीएड की परीक्षा देने की अनुमति दी जाये। 10 शहर में एक अफवाह बहुत तेजी से चल रही है कि 15 जून से फिर लॉक डाउन लागू हो रहा है। यह दावा बढ़ा-चढ़ाकर किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गुप्त आर्डर जारी कर दिये है। बहुत से लोगों ने आवश्यक वस्तु की खरीददारी शुरू कर दी है। पढ़े-लिखे एवं समझदार लोग भी इस अफवाह को सही समझ रहे हैं। उधर कलेक्टर ने शनिवार रात 9 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक टोटल लॉक डाउन का संकेत दिया है। इस दौरान मेडिकल किराना दूध एवं सब्जी का विक्रय जारी रहेगा। उन्होने सोमवार से बाजार आठ बजे बंद होने का भी इशारा किया हे। बहरहाल कई जबलपुरवासी 15 जून के टोटल लॉक की पुडिया के अफवाह के पीछे भाग रहे हैं।