Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
11-Jun-2020

मंदसौर नपा परिषद मदंसौर की बजट बैठकगुरूवार को नपा सभाग्रह मे आयोजित हुई। बैठक में सोशियल डिस्टेंस का पालन किया गया ।नपाध्यक्ष राम कोटवानी की अध्यक्षता व उपाध्यक्ष सुनील जैन महाबली, सीएमओं सविता प्रधान की उपस्थिति मे आयोजित इस बैठक में परिषद के अधिकाश सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कांग्रेस के विरोध के बीच बजट पारित हुआ। परिषद ने वित्तीय वर्ष 20-21 के लिये 297 करोड 58 लाख 96 हजार 200 रू की अनुमानित आय एवं 297 करोड 50 लाख 66 हजार 620 रू का व्यय अनुमानित है। बजट में 8 लाख 29 हजार 580 रू की बचत सभावित है। नपा परिषद की बैठक में गत वित्तीय वर्ष के पुर्नविनियोग बजट को भी स्वीकृति प्रदान की गयी।