कांग्रेस का हाथ छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले नेताओं का अब भाजपा से मोहभंग होने लगा है l जोश में शामिल हुए नेता भाजपा में पर्याप्त सम्मान न मिल पाने के कारन फिर घर बापसी कर रहे है l हालही मैं प्रेम चंद्र गुड्डू ने भाजपा का दामन छोड़कर फिर से कांग्रेस ज्वाइन की थी l इसके बाद भाजपा में सम्मान नहीं मिलने से लंबे समय से नाराज चल रहे बालेंदु शुक्ल ने शुक्रवार को पूर्व सीएम कमलनाथ के भोपाल निवास पर कांग्रेस की सदस्यता ली। बालेंदु शुक्ल ग्वालियर-चंबल संभाग से आते है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बालेंदु शुक्ल कांग्रेस नेता एवं पूर्व महाराज स्व माधवराव सिंधिया के मित्र थे। उनका सिंधिया परिवार के साथ पारिवारिक रिश्ता रहा है। बताया जा रहा है कि माधव राव सिंधिया के निधन के बाद उनका महल से रिश्ता कमजोर हो गया था। इसके बाद वह कांग्रेस छोड़ भाजपा शामिल हो गए थे, लेकिन शुक्रवार को बालेंदु शुक्ल ने कांग्रेस में दोबारा वापसी कर ली। माना जा रहा है की कांग्रेस उन्हें ग्वालियर पूर्व से टिकट भी दे सकती है।