Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Jun-2020

1 मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 8797 पर पहुंच गई है। 5479 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, लेकिन संक्रमण अभी काबू होता नहीं दिख रहा। अनलॉक के शुरुआती 4 दिन में प्रदेश में 500 से ज्यादा मरीज मिले हैं। शुक्रवार को सुबह भोपाल में 35 नए मरीज मिले। आज राजधानी में 41 लोग स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज कर दिए गए। 2 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सरकारी अव्यवस्था के कारण खुले में पड़ा लाखों टन गेहूं भीग गया है. उन्होंने कहा कि हजारों किसान आज भी खरीदी केंद्रों के सामने लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं. चेतावनी के बावजूद सरकार ने परिवहन व भंडारण की व्यवस्था नहीं की. 3 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खरीदी में देरी के बावजूद अब तक रिकॉर्ड 1.25 करोड़ मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया है. शिवराज ने कहा कि किसानों को चिंतित होने की जरूरत नहीं है, उन्हें उनके उपार्जित गेहूं का भुगतान किया जाएगा. दैनिक भास्कर 4 प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में खरीदी केंद्रों पर पहुंचे किसानों का गेहूं यदि भीग गया है तो उसे भी सरकार खरीदेगी. पत्रिका 5 वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि हम बारिश को लेकर सतर्क हैं, बारिश को देखते हुए निजी वेयरहाउस का अधिग्रहण भी किया जा रहा है. 6 निसर्ग तूफान के कारण मध्यप्रदेश के 20 जिलों और क्षेत्रों में 1 इंच से लेकर 5.1 इंच तक बारिश हुई. खंडवा में सर्वाधिक 5.1 इंच बारिश हुई और 3 छोटी नदियों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. 7 शुक्रवार को भोपाल - होशंगाबाद सहित 27 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है. विशेषज्ञों का कहना है कि 10 जून के बाद मानसून की चाल पता चलेगी. 8 कोरोनावायरस के बीच भारतीय जनता पार्टी अब केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं से जनता को जोड़ने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और वर्चुअल रैली का सहारा लेगी. इस सिलसिले में आईटी सेल और सोशल मीडिया के मंडल प्रमुखों की बैठक हुई. दैनिक भास्कर 9 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ हुई बैठक के दौरान अटल बिहारी वाजपेई सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के कामकाज पर मुख्यमंत्री द्वारा नाखुशी जाहिर करने के बाद संस्थान के महानिदेशक आर. परशुराम ने इस्तीफा दे दिया है. दैनिक भास्कर 10 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश का कोरोनावायरस रिकवरी रेट 64.3ः हो गया है, जो देश के 45.9ः से ज्यादा है. समीक्षा के दौरान व्यवस्था संतोषजनक ना पाए जाने पर सागर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल को हटा दिया गया.