Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Jun-2020

मंदसौर जिले के भानपुरा के भेसोदा मंडी में हुए अंधे कत्ल का पुलिस ने 3 दिन में खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने 30लाख रुपए के लालच में युवक का अपहरण किया, लेकिन युवक मजबूत कद काठी का होने के कारण काबू में नहीं आया तो उसकी हत्या कर दी। मृतक के पिता ने विगत दिनों 30लाख रुपये में अपनी जमीन बेची थी। एडिशनल एसपी विनोद कुमार सिंह ने इसकी जानकारी मीडिया को दी । गौरतलब है कि विगत 31 मई की शाम को भैसोदा के देवेंद्र प्रजापति के कुऐ से सब्जियों को पानी पिलाते समय खेत मालिक ने कुएं में झांक कर देखा तो एक युवक की लाश तैरते हुए मिली थी । पुलिस चौकी भैसोदा को सूचना दी गई तब पता चला कि मृतक युवक मोहम्मद ईशाक है । मृतक युवक मोहम्मद ईशाक के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे एवं शरीर पर चोटों के निशान पाए गए उसे अर्धनग्न अवस्था में कुएं से निकाला गया।