Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Jun-2020

1 उत्तर विधानसभा क्षैत्र के विधायक विनय सक्सेना ने राइट टाउन स्थित अपना सरकारी बंगाल खाली कर दिया । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही लगातार कांग्रेसी विधायक और मंत्रियों से सरकारी आवास के कार्यालय खाली कराने की राजनीति कर रही है । इसके साथ ही उन्होने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा । 2 विनाशकारी तूफान निसर्ग ने भले ही रास्ता बदल दिया है लेकिन इसने संभाग के मौसम का मिजाज बदल दिया है। दक्षिण से नमी लेकर आ रही हवा के कारण कल भी दिनभर बादल छाये रहे। इस दौरान कहीं.कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई कई स्थानों पर तेज बारिश भी हुई तूफान के असर से हवा का रुख दक्षिणी होने से अगले दो.तीन दिनों तक आसमान पर बादलों का डेरा रहेगा। जिसके कारण दिन व रात के तापमान में गिरावट आएगी। इस दौरान संभाग में कहीं.कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। नौतपा की विदाई के साथ संभाग में प्री मानसून गतिविधियों का आगाज हो चुका है। जिसके कारण शाम होते ही तेज हवा चलने के साथ कहीं.कहीं बौछारें पड़ती है। कुछ दिनों से दिन का तापमान ३२ डिग्री पर ठहरा है वहीं रात के तापमान में भी गिरावट आई है सुबहए शाम की नमी जो बढ़ी हुई थी। 3 विधायक विनय सक्सेना ने 12 वी औऱ कालेज के प्रथम और द्वीतीय वर्ष के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने के लिए केलक्टर को मुख्यमंत्री ए राज्यपाल और प्रधानमंत्री के नाम 3 ज्ञापन सौंपे । उन्होने कहा कि परीक्षाएं बच्चों की जान से ज्यादा महत्मवपूर्ण नहीं है। बाईट . विनय सक्सेना ए विधायक 4 गुरुवार को मछुवारों ने अपनी समस्याओं को लेकर नगर निगम कार्य़ालय पहुचकर निगम कमिश्नर को ज्ञापन सोंपा। बाईट . 5 कोतवाली व मदनमहल थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुई दो मोबाइल फोन लूटों के आरोपियों को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दबोच लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों के पास से दो फोन व घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पकड़े गये आरोपी शातिर लुटेरे हैं। बाइट. धर्मेंद्र धुर्वे ेण्पण् कोतवाली थाना 6 जबलपुर में बस चालकों के साथ ऑटो चालकों का काम मे वापस लौटना चुनोउती पूर्ण हो चुका है।सरकार ने बसों में 50 प्रतिशत और ऑटो में 2 सवारियां बैठाना सुनिश्चित कर दिया है मगर इनकी मुश्किलें और भी है। प्रशासन के साथ बस और ऑटो चालकों की बैठक में एक एक कर सारी समस्याएं रखी गई ।ऑटो चालक संघ प्रशासन ने लोन की व्यवस्था करने की मांग कर रहा है। उनका कहना है कि कई ऑटो चालको ने किश्तों में ऑटो खरीदा है। लॉक डाउन के दौरान उनका काम बंद था मगर उन्हें बैंक वसूली के लिए धमकी दे रहे है।