1 मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8640 पर पहुंच गई है। 5445 स्वस्थ भी हुए हैं। लेकिन, नए मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अनलॉक के शुरुआती 3 दिन में प्रदेश में 499 मरीज मिले। 1 जून को 194, 2 जून को 137, 3 जून को 168 संक्रमित मिले। बुधवार सुबह भोपाल में 52 केस मिले। बाजारों के खुलते ही आमदिनों से ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है। इससे संक्रमण और ज्यादा बढ़ने का अंदेशा है। 2 बुधवार को अपनी ससुराल जबलपुर जाते समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कुछ देर विदिशा में बाइपास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान ना उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया और ना ही मास्क लगाया। 3 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज को 6 करोड़ रुपए की एमआरआई मशीन दान की है. कमलनाथ ने अपने स्वर्गीय पिता महेंद्र नाथ के नाम से मेडिकल कॉलेज को यह मशीन दान दी है. 4 कमलनाथ ने मांग की है कि अगले 3 महीने तक सभी धर्म व पंथ स्थलों पर पूजा - अर्चना के लिए 5000 और पूजा करने वालों को जीवन यापन के लिए 7500 रुपए प्रति माह सहायता दी जाए. 5 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में विधानसभा सचिवालय में हुई अवैध नियुक्तियों की फाइल अब बंद नहीं होगी. कमलनाथ सरकार ने यह फाइल बंद करने की तैयारी कर ली थी. 6 मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा 2 सीटें जीतेगी. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के कांग्रेस से जुड़ने से विधानसभा उपचुनाव पर कोई असर नहीं होगा. 7 मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए जोर लगा रहे पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा ने कहा है कि मंत्री बनने का आधार परफारमेंस होता है, मेरे रहते कई अवार्ड मिले हैं. पटवा को सिंधिया कैंप के प्रभुराम चौधरी और मुख्यमंत्री के करीबी रामपाल सिंह से चुनौती मिल रही है. 8 इंदौर में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा होने पर प्रेस से बातचीत में कहा कि मोदी के नेतृत्व में ही आत्मनिर्भर भारत बनाने के अभियान की शुरुआत हुई. 9 मध्यप्रदेश में 12वीं बोर्ड की परीक्षा 9 जून से आयोजित की जा रही है. हर केंद्र पर आइसोलेशन रूम बनेगा अधिक तापमान वाले परीक्षार्थी को उसी में बैठकर परीक्षा दिलाएंगे. कंटेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे. 10 राजधानी समेत प्रदेश के बस ऑपरेटर बिना किराए बढ़ाए यात्रियों का सफर करवाने के लिए तैयार नहीं हैं. उनका कहना है कि किराया बढ़ाए बगैर आधी सीटों पर सफर नहीं करवा सकते