राज्य
कोरोना संकट के बीच प्रदेश की 24 सीटों पर उपचुनाव को लेकर राजनैतिक सियासत गरमाई हुई है । प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सैयद जाफर ने कमलनाथ एक वीडियो जारी किया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि अब उनकी सरकार नहीं है और वे प्रदेश को ज्यादा समय देंगे। वीडियो में इसके बाद कवि विकास बंसल की अमिताभ बच्चन द्वारा गाई गई कविता- 'मैं पत्थर पर लिखी इबारत हूं' सुनाई गई है। वीडियो में कमलनाथ के गुस्से से लेकर हंसते हुए तक के फोटो लगाए गए हैं। वीडियो के अंत में कमलनाथ कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश को लेकर उनका एक सपना था, उसे साकार करें।