Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Jun-2020

पूर्व मंत्री और बीजेपी के दिग्गज विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने लॉकडाउन के दौरान मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद कर सुर्खियों में आए फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी है। शुक्ल ने मध्य प्रदेश के लोगों को वापस लाने के लिए सोनू से मदद मांगी है और सोनू ने मदद के लिए हामी भी भर दी है। उन्होंने मजदूरों को सही सलामत एमपी भेजने का वादा किया है। इधर बीजेपी विधायक द्वारा शिवराज सरकार से मदद ना मांग कर सीधे सोनू से मदद मांगने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार प्रवासियों को वापस लाने में फेल हो गयी है इसलिए पार्टी के बड़े नेता अब सोनू सूद से गुहार लगा रही है ।