राज्य
पूर्व मंत्री और बीजेपी के दिग्गज विधायक राजेन्द्र शुक्ल ने लॉकडाउन के दौरान मुंबई में फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद कर सुर्खियों में आए फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद से मदद मांगी है। शुक्ल ने मध्य प्रदेश के लोगों को वापस लाने के लिए सोनू से मदद मांगी है और सोनू ने मदद के लिए हामी भी भर दी है। उन्होंने मजदूरों को सही सलामत एमपी भेजने का वादा किया है। इधर बीजेपी विधायक द्वारा शिवराज सरकार से मदद ना मांग कर सीधे सोनू से मदद मांगने पर कांग्रेस ने तंज कसा है। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार प्रवासियों को वापस लाने में फेल हो गयी है इसलिए पार्टी के बड़े नेता अब सोनू सूद से गुहार लगा रही है ।