1 राज्य सरकार जून-जुलाई में कोरोना संक्रमित की संख्या सबसे ज्यादा होने की आशंका जता चुकी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 137 नए मरीज मिले और 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई। इसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या 8420 हो गई है और मरने वालों को आंकड़ा 364 पर पहुंच गया। वहीं, अब तक इस बीमारी से 5221 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 2 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुरैना, जोरा और सुमावली के पदाधिकारियों से विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा की है. बैठक में सिंधिया समर्थकों के इस्तीफे से खाली पदों को जल्द भरने की मांग की गई. 3 विधानसभा उपचुनाव के चलते कांग्रेस अपने अलग-अलग विभागों द्वारा नए लोगों को जोड़ने का काम कर रही है. एनएसयूआई को छात्रों को कांग्रेस के पाले में लाने का काम सौंपा है. उसने सोशल मीडिया पर श्स्टूडेंट्स वांट्स कमलनाथ बैकश् अभियान शुरू किया है. पत्रिका 4 आगामी विधानसभा उपचुनाव में कैलाश विजयवर्गीय मालवा - निमाड़ की 5 सीटों पर कमान संभालेंगे. उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत से बातचीत की. 5 इस बीच पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन तथा विजय शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की. मंत्रिमंडल विस्तार में इन तीनों को शामिल किया जा सकता है. 6 इससे पहले इन तीनों मंत्रियों की गोपाल भार्गव के बंगले पर बैठक भी हुई, जिससे सियासी माहौल गर्म हो गया. बैठक के बाद पूर्व मंत्रियों ने कहा कि वे आपस में मन की बात कर रहे थे. 7 विधान सभा सचिवालय ने आगामी राज्यसभा चुनाव के मद्देनजर विधायकों की स्वास्थ्य रिपोर्ट तलब की है. 8 राज्यसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी अपने सभी 107 विधायकों के संपर्क में है और जल्द ही भोपाल में उनकी बैठक बुलाई जा सकती है. 9 केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि मनरेगा रोजगार का सर्वोत्तम जरिया है. उन्होंने यह बात मनरेगा के कार्यों की समीक्षा के दौरान कही. 10 छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कोरोना काल में कॉलेज के छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग की है. नकुल नाथ का कहना है कि लॉक डाउन के कारण छात्र कॉलेज नहीं जा पाए और परीक्षा की तैयारी नहीं हो सकी. पत्रिका