कोयलांचल की बहुप्रतीक्षित शारदा कोयला खदान परियोजना का 6 जून छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ और केंद्रीय कोयला मंत्री आनलाइन उद्घाटन करेंगे । सांसद नकुल नाथ के अथक प्रयासों से य़ह संभव हो पाया है । इस परियोजना को शुरू करवाने के लिए जिले के सांसद नकुल नाथ द्वारा संसद में अनेकों बार केंद्रीय कोयला मंत्री का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित कर परियोजना को जल्द से जल्द शुरू करवाने की मांग की गई थी । 11 दिसंबर को भी सांसद नकुलनाथ ने यह मुद्दा संसद में उठाया था । उनके प्रय़ासों के बाद इस परियोजना को अब मूर्त रुप मिला है और 6 जून को इसका उद्दघाटन होने जा रहा है। गौरतलब है कि इस परियोजना को शुरू करवाने के उद्देश्य से वोकोली सीएमडी राजीव रंजन मिश्र सहित उच्च अधिकारीयो ने 20 अक्टूबर 2019 को सांसद नकुल नाथ से भेंट कर शारदा परियोजना के संबंध में चर्चा की थी जिसके बाद सासंद नकुल नाथ के अथक प्रयासों से वर्षो से लंबित यह परियोजना शुरू होने जा रही है।