Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
02-Jun-2020

1 गरीब वर्ग को खाद्यान्न वितरण में धांधली का आरोप लगाते हुए जबलपुर कृषि उपज मंडी में कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया । हालांकि यह धरना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शांतिपूर्ण किया गया । कांग्रेस ने उत्तर मध्य विधानसभा की गरीब बस्तियों में राशन नहीं देने का आरोप लगाया है। 2 जबलपुर पूर्व विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी पूर्व पार्षद रत्नेश सोनकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए दिन रात लगे हुए हैं वह जरुरुत मंदो को भोजन और राशन सामाग्री उपलब्ध करवा रह है । 3 भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत उप नगरीय क्षेत्र गाना में मुहिम चलाकर आम लोगों और छोटे व्यापारी कोरोना महामारी से रोकथाम के लिए युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष यशराज शर्मा की अगुवाई में हाथ ठेला सब्जी वालों को फेस मार्क्सस, ग्लव्स वितरित की गई । 4 कोरोना संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी एडवाइजरी का उल्लंघन कर चेहरे पर मास्क न लगाने वाले 67 दुकानदारों और दुकानों के अंदर काम करने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध 100-100 रूपये का जुर्माना कर कुल 9 हजार रूपये की वसूली की गयी और सभी को समझाइश दी गई की अब दोबारा बिना मास्क लगाये घर से दुकान खोलने या दुकानों में काम करने न निकलें। 5 कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने आज नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में जानकारी ली एवं गरीब एवं आवासहीन परिवारों को जल्द से जल्द योजना का लाभ दिए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त वित्त एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी रोहित सिंह कौशल ने बताया कि नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर एवं शहर से लगे हुए विभिन्न क्षेत्रों में निर्माणाधीन आवासीय परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी 6 शहर में उधड़ी-गड्ढेदार सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सड़कें बन जाने पर शहरवासियों को राहत मिलेगी। लगभग चार महीने से सड़कों का निर्माण थमा हुआ था। कोरोना संकट के बीच निर्माण कार्य के लिए सशर्त स्वीकृति मिलने के बाद नगर निगम ने सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया है। फिलहाल उन्हीं सड़कों का निर्माण किया जा रहा है जो पूर्व में स्वीकृत हो चुकी थीं या जिनका काम अधूरा था। 7 कोविड 19 के चलते जबलपुर स्टेशन से बंद रेलों का संचालन सोमवार 1 जून से 70 दिनों बाद पुनरू प्रारंभ हुआ। पहले दिन दो यात्री गाडियों के संचालन के साथ स्टेशन पर चहल-पहल प्रारंभ हो गयी। सोमवार को शहर से कुल 1506 यात्री कोरोना से बेखौफ होकर पूर्ण सुरक्षा के साथ जीवन के नये सफर पर रवाना हुए। यात्री गाडियों की रवानगी पर रेलवे स्टाफ ने तालियां बजाकर यात्रियों का स्वागत करते हुए उनको हैप्पी एंड सेफ जर्नी कहकर रवाना किया। 8 कलेक्टर भरत यादव के निर्देश पर गठित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की टीम ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने, बिना मास्क के सार्वजनिक स्थलों में घूमने और बिना मास्क लगाए कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आज सोमवार को 124 व्यक्तियों से 15 हजार 850 रूपए की जुर्माना राशि वसूली की है। 9 भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने चना खरीदी में आ रही समस्याओं को लेकर जबलपुर कलेक्टर भरत यादव से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। 10 माध्यमिक शिक्षा मण्डल की हायर सेकेण्डरी परीक्षा की शेष बचे प्रश्न पत्रों की परीक्षाओं की तैयारियों की समीक्षा सोमवार को कलेक्टर भरत यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई। इस अवसर पर बताया गया कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं लॉकडाउन की वजह से टाले गए हायर सेकेण्डरी परीक्षा के शेष प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं 9 जून से 16 जून तक जिले में 104 परीक्षा केन्द्रों में होगी। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में जिला पंचायत के सीईओ प्रियंक मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुनील नेमा भी मौजूद थे।