राज्य
बीजेपी कार्यालय पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत से मुलाकात की. तीनों नेताओं के बीच तकरीबन एक घंटे तक बैठक चली. बैठक के बाद विजयवर्गीय ने आने वाले उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.मध्यप्रदेश के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने माना है कि इंदौर में फरवरी में कोरोना आ गया था. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंदौर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. स्वाभाविक है कि कोरोना की दस्तक इंदौर में बहुत पहले हुई हो. लेकिन तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया लेकिन अब इंदौर में स्थिति काबू में हैं.