Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Jun-2020

बीजेपी कार्यालय पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत से मुलाकात की. तीनों नेताओं के बीच तकरीबन एक घंटे तक बैठक चली. बैठक के बाद विजयवर्गीय ने आने वाले उपचुनाव में सभी 24 सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.मध्यप्रदेश के स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने माना है कि इंदौर में फरवरी में कोरोना आ गया था. इस पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा इंदौर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट है. स्वाभाविक है कि कोरोना की दस्तक इंदौर में बहुत पहले हुई हो. लेकिन तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया लेकिन अब इंदौर में स्थिति काबू में हैं.