1 मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच राहत वाली बात ये है कि अब प्रदेश में कंटेनमेंट क्षेत्रों में कमी आ रही है। सोमवार को मध्यप्रदेश का राजभवन भी कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र हो गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र के सभी कोविड-19 से संक्रमित 10 व्यक्ति चिकित्सालयों में उपचाराधीन है। 2 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि किसानों को फसल बेचने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, सरकार आंकड़े जारी कर भले ही बड़े-बड़े दावे करे लेकिन सच्चाई इसके विपरीत है. 3 कमलनाथ ने प्रदेश में 3 माह के बिजली के बिल माफ किए जाने की मांग करते हुए कहा कि उद्योग कई रियायत की मांग कर रहे थे, लेकिन उन्हें सिर्फ फिक्स चार्ज की वसूली पर रोक लगाई गई है. यह तो बाद में चुकाना ही पड़ेगा. 4 भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है. शर्मा ने कहा है कि पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने सितंबर 2019 में दिग्विजय सिंह पर शराब और रेत का अवैध धंधा करवाने का आरोप लगाया था. 5 मध्यप्रदेश में राज्यसभा चुनाव की दौड़ में पिछड़ रहे फूल सिंह बरैया दलित फैक्टर चलाकर कांग्रेस - भाजपा का समीकरण बिगाड़ सकते हैं. बरैया का कहना है कि जब तक निर्वाचन नहीं हो जाता तब तक वे मुकाबले में हैं. पत्रिका 6 शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार एक बार फिर टल गया है. मुख्यमंत्री 5 जून के बाद ही दिल्ली जाकर इस मामले में केंद्रीय संगठन से चर्चा करेंगे. पत्रिका. 7 खबर यह है कि आगामी राज्यसभा चुनाव के बाद 20 जून को मंत्रिमंडल विस्तार किया जा सकता है. मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के चलते मंत्री बनने के आकांक्षी विधायक लगातार संगठन पर दबाव बना रहे हैं. इससे असंतोष भी उभर आया है. 8 मध्यप्रदेश समेत 7 राज्यों की 18 राज्यसभा सीटों पर 19 जून को चुनाव होगा. मध्यप्रदेश में 3 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होने हैं. इनमें भाजपा से ज्योतिरादित्य सिंधिया व सुमेर सिंह सोलंकी और कांग्रेस से दिग्विजय सिंह व फूल सिंह बरैया प्रत्याशी हैं. 9 मालवा-निमाड़ अंचल में सोमवार शाम कई स्थानों पर बारिश हुई। झाबुआ के पेटलावद मंडी में खुले में रखा गेहूं भीग गया। घुघरी में घरों में पानी घुसने से परेशानी हुई। खेतों में पड़ा भूसा गीला हो गया। 10 भोपाल में लॉक डाउन में ढील के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ना होते देख कलेक्टर ने 144 धारा का संशोधित आदेश जारी किया है. जिसके तहत दुकानों पर 5 से ज्यादा लोगों के जुड़ने पर पाबंदी रहेगी.