1 भोपाल में सोमवार को सुबह आई जांच रिपोर्ट में 43 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही भोपाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1510 हो गई है, हालांकि राहत वाली खबर यह है कि इनमें से 964 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 2 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार राहत की बजाय उपचुनाव पर फोकस कर रही है. उन्होंने कहा कि उपचुनाव के मद्देनजर फैसले लिए जा रहे हैं, गरीब, किसान के प्रति सरकार उदासीन है. 3 कमलनाथ ने आरोप लगाया कि प्रदेश के कई शहर कोरोना हॉटस्पॉट बने हुए हैं, स्थिति नियंत्रण से बाहर है, टेस्टिंग किट से लेकर अन्य संसाधनों का अभाव है, मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. उन्होंने इसके लिए ठोस कार्य योजना बनाने की जरूरत पर बल दिया. 4 पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की 19 माह बाद कांग्रेस में वापसी हो गई है. उन्होंने अपने बेटे अजीत बोरासी के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, रामनिवास रावत, जीतू पटवारी, पीसी शर्मा मौजूद थे. 5 इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. मंच पर डेढ़ दर्जन नेता एक साथ थे जिनमें से कईयों के चेहरे पर मास्क नहीं थे. 6 गुड्डू ने बाद में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया की प्रताड़ना से नाराज होकर वे कांग्रेस से गए थे. 7 उपचुनाव में प्रेमचंद गुड्डू से चुनौती मिलने के प्रश्न पर मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि गुड्डू मेरे लिए कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा जनता मेरे साथ है और असलियत जानती है. 8 मध्यप्रदेश में 2 जून को मंत्रिमंडल विस्तार हो सकता है. मुख्यमंत्री आज दिल्ली जाएंगे. सूची फाइनल होने पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भोपाल लौटेंगे. सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों ने भी दिल्ली में डेरा डाल दिया है. 9 उधर भाजपा में आंतरिक विद्रोह की आशंका के बीच पार्टी महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने देवास में पूर्व मंत्री दीपक जोशी के निवास पर जोशी और हाटपिपल्या के पूर्व विधायक मनोज चौधरी से मुलाकात करके समझाइश दी. पत्रिका 10 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि प्रदेश में वापस लौटे 14 लाख प्रवासी मजदूरों के लिए प्रवासी मजदूर कमीशन लागू कर दिया गया है. इसके तहत प्रदेश से बाहर मजदूरी के लिए जाने वाले मूलनिवासी को कलेक्टर के पास रजिस्ट्रेशन कराना होगा.