मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका लगा है l मालवा के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू और उनके बेटे अजीत बौरासी ने रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में फिर कांग्रेस की सदस्यता ले ली है । इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के साथ कांग्रेस के अन्य नेता वहां मौजूद रहे। इसके पहले गुडडू पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ से मिले l गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भाजपा और प्रेमचंद गुड्डू एक दूसरे पर पत्रों के जरिए निशाना साध रहे थे। प्रेमचंद गुड्डू ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी सिलाटव के भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें निशाना बनाया था। जिसके बाद पार्टी ने उन्हें कारण बताओं नोटिस दिया था, इस पर गुड्डू ने कहा था कि वे पहले ही भाजपा से इस्तीफा दे चुके हैं। फिर कुछ समय बाद भाजपा ने उन्हें प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया था। गुड्डू ने इसे अपमानजनक बताते हुए कहा था कि जब मैं पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे चुका हूं, ऐसे में भाजपा यह कैसे कर सकती है ।