1 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उपचुनाव में कांग्रेस की जीत तय करने के लिए अपने मंत्रिमंडल में शामिल रहे सदस्यों को अब विधानसभा वार जीत की जिम्मेदारी दी है. पूर्व मंत्रियों को प्रभार वाले विधानसभा में पार्टी की नीति रीति तय करने से लेकर उम्मीदवार चयन करने और स्थानीय मुद्दों को तैयार करने के लिए तैनात किया गया है. पूर्व मंत्री अपने प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र में संपर्क बनाने की कोशिश में जुट गए हैं. 2 मध्य प्रदेश में 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 192 नए केस मिले। इसके साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7645 पर पहुंच गई है। उधर, राज्य में सागर जिला नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां शुक्रवार को 24 नए केस मिले हैं। इनमें 16 सदर, 4 मढ़िया विट्ठल नगर के अलावा मकरोनिया, मोतीनगर, सिविल लाइन और सूबेदार वार्ड में एक-एक पॉजिटिव मिले। 3 विधानसभा उपचुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस से भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाले क्षेत्र के अपने नेताओं को मनाने में परेशानी हो रही है. इन नेताओं की राजनीति सिंधिया विरोध पर चलती थी. अब यह नेता पशोपेश की स्थिति में है कि चुनाव में किस मुद्दे के साथ जाएं. 4 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुल नाथ व ग्वालियर में पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर के बाद अब भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के लापता होने के पोस्टर लगे हैं. 5 कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि लाखों वोट से जीतने वाली साध्वी गायब हैं और चुनाव हारने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सेवा में लगे हैं. 6 भोपाल भाजपा मुख्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा और तुलसी सिलावट की मौजूदगी में सांवेर और राऊ के 100 से अधिक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. 7 मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने केंद्रीय कृषि एवं खाद्य मंत्री रामविलास पासवान को पत्र लिखकर गेहूं एवं चना के भंडारण के लिए 24,000 गठान जूट के बारदाने तत्काल मांगे हैं. 8 मध्य प्रदेश में नौतपा के पांचवें दिन नौगांव, जबलपुर, सागर समेत 15 शहरों में तेज बारिश हुई और तापमान में गिरावट आई. 9 मध्यप्रदेश में 1 दर्जन से अधिक जिलों में टिड्डी दल ने फसलों को और वनस्पति को बेतहाशा नुकसान पहुंचाया है. अब प्रदेश में केंद्र के समन्वय से टिड्डी दलों के अंडों को नष्ट किया जा रहा है ताकि फैलाव और ना हो. 10 मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छात्रों की जनरल प्रमोशन की मांग पर एक के बाद एक 6 ट्वीट करते हुए कहा है कि जनरल प्रमोशन से छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ सकता है.