Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
29-May-2020

1 कलेक्टर भरत यादव एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज शुक्रवार को लार्डगंज , बड़ा फुहारा और सराफा क्षेत्र का भ्रमण किया और शहर के ग्रीन जोन वाले वार्डों में ऑड-ईवन फार्मूले पर दुकानों को खोलने के निर्णय पर क्रियान्वयन का जायजा लिया । इस दौरान दोनों अधिकारियों ने व्यापारियों से भी चर्चा की और उनसे ऑड-ईवन फार्मूले के अनुसार ही दुकानें खोलने का अनुरोध किया । 2 जबलपुर में आज भी कोरोना पॉजिटिव के पांच नए प्रकरण सामने आए है। इन पांच कोरोना पॉजिटिव केसो में तीन रेलवे विभाग के आरपीएफ़ कांस्टेबल है जबकि दो पुराने केसों से सम्बंध रखने वाले है।ऐसे में अब जबलपूर में कोरोना पॉजिटिव केसो की संख्या 221 से बढ़कर 226 हो गई है। 3 मध्य प्रदेश के सीहोर, मंदसौर, नीमच, रतलाम, खंडवा, सागर में तबाही मचाने के बाद टिड्डी दल ने गुरुवार को, दमोह, कटनी और बैतूल में फसलें बर्बाद कीं। अब यह जबलपुर की ओर बढ रहा है। जिसको लेकर कलेक्टर भरत यादव ने कहा कि हमने टिड्डी दल को भगाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। 4 जबलपुर मेडिकल कॉलेज में कोरोना का इलाज करा रहे एक व्यक्ति की मौत के बात उसके रिश्तेदार उसका शव लेने नहीं आए। ऐसे में एक बार फिर मोक्ष संस्था ने उसके अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी उठाई। मोक्ष परिवार के आशीष ठाकुर को शव दिया गया जिसके बाद मोक्ष टीम के कोरोना वालिंटियर के द्वारा शव को देवताल स्थित चोहानी ले जाया गया। वहां प्रोटोकॉल नियम के पालन को ध्यान में रखते हुए मरने वाले व्यक्ति की पत्नी को साथ लेकर अंतिम संस्कार करवाया गया। उसे मुखग्नि भी उसकी पत्नी ने ही दी। 5 जबलपूर के नया मोहल्ला इलाके में एक मामूली विवाद के चलते देर रात दो पक्ष आपस मे टकरा गए। देखते ही देखते दोनों पक्ष के लोग एक दूसरे पर जमकर हमला भी करने लगे जिससे घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए। इधर घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पहुँच गया और विवाद को बढ़ने से रोका।घटना के बाद पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया। 6 इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के सौजन्य से आज स्थानीय आदि शंकराचार्य चौक स्थित समन्वय सेवा केंद्र में नगर के छोटे व्यवसायिक तबके के आर्थिक दृष्टि से कमजोर समूह के बन्धुओं को कोरोना वायरस जन्य त्रासदी और देशव्यापी लाकडाउन के कारण व्यवसाय में आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है ऐसे लोगों को राशन सामग्री देकर 280 बंधुओं को लाभान्वित किया गया है। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष जिला कलेक्टर भरत यादव, समन्वय सेवा केंद्र के अध्यक्ष, स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि, रेडक्रॉस सोसासटी के उपाध्यक्ष डॉ.जितेन्द्र जामदार, सचिव आशीष दीक्षित, कार्यकारिणी सदस्य चंद्र कुमार भनोट, नीरज वर्मा, उपस्थित रहे। 7 क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि गोहलपुर थाना प्रभारी रविंद्र गौतम और हनुमान ताल के प्रभारी निरीक्षक एस आई उमेश गोल्हानी पुलिस बल के साथ क्षेत्र के भ्रमण पर निकले क्योंकि यह इलाका कंटेंटमेंट क्षेत्र का बफर जोन है लिहाजा यहां पर पुलिस कुछ ज्यादा ही सख्ती बरत रही है लेकिन थाना प्रभारी गोलपुर की अभद्रता और उग्र शैली ने लोगों के आक्रोश को भड़का दिया इसी बीच कुछ शरारती लोगों ने पुलिस की चालानी कार्यवाही और लाठीचार्ज का विरोध करते हुए पथराव शुरू कर दिया क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति निर्मित हो गई घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा एडिशनल एसपी सिटी अमित कुमार सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और स्थिति को तुरंत से नियंत्रण में ले लिया बहुत देर तक क्षेत्र में सनसनी का माहौल बना रहा और पुलिस के सायरन बजाती वाहन लगातार पेट्रोलिंग करते रहे 8 कोरोना संक्रमण काल में विश्व हिन्दू परिषद का सेवा कार्य लगातार जारी है। विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख उमेश शुक्ला में जारी विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में एवं आयुष विभाग के चिकित्सक ए. चौहान व एस. मिश्रा के मार्गदर्शन में हरिहर प्रखंड के सुहागी इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 75 में आयुष विभाग द्वारा तैयार आयुष काढा एवं सनसमनी आयुर्वेदिक वटी का वितरण किया गया। लगभग डेढ़ सौ परिवारों के 400 लोगों को शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुदृढ करने के उद्देश्य से सेवन कराया गया। 9 गोटेगांव थाना ठेमी के अंतर्गत ग्राम बमोरी में अवैध सागौन की जब्ती कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है एमआर बघेल वन मंडल अधिकारी नरसिंहपुर के मार्गदर्शन में पीके खत्री उपमंडल अधिकारी गोटेगांव के निर्देश तथा दिनेश मोर्य वन परिक्षेत्र अधिकारी गोटेगांव के नेतृत्व में गुप्त सूचना तंत्र से सूचना प्राप्त होने पर शारदा विश्वकर्मा , रामदयाल विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा , एकम विश्वकर्माग्राम बम्होरी में तलाशी ली गई जिसमें सागौन के 154 नाग से अधिक मात्रा. जिसका बाजार मूल्य 125000 से अधिक है वक्त जब्ती कर चारों अवैध संग्रह कर व्यापार करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं ।