Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-May-2020

एक ओर देश कोरोनावायरस से जंग लड़ रहा है, तो वहीं मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में पोस्टर वॉर शुरू हो गया है मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से शुरू हुआ पोस्टर वॉर ग्वालियर होते हुए राजधानी भोपाल पहुंच चुका है l भोपाल में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की गुमशुदगी के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. कोरोना संकट के दौर में भी नेता समाज सेवा की जगह राजनीति करने का कोई अवसर नहीं छोड़ रहे है l आगामी 24 विधानसभा के उपचुनाव को देखते हुए सियासत भी गरमा गई है l शुरुआत हुई थी छिंदवाड़ा से जहा पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके पुत्र सांसद के लापता होने के पोस्टर छिंदवाड़ा में चस्पा किए गए छिंदवाड़ा से शुरू हुई पोस्टर की सियासत ग्वालियर राजघराने तक पहुंची ग्वालियर में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पोस्टर चस्पा हो गए l पोस्टर चस्पा करने वाले को जेल भेजा गया फिर भी पोस्टर वॉर का सिलसिला नहीं थमा l अब भोपाल में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर के गुमशुदगी के पोस्टर लगे मिले हैं। यह पोस्टर शहर के कुछ हिस्सों में लगाए गए हैं। भोपाल की सांसद इस पूरे कोरोना संकट में अब तक जनता के सामने नहीं आई हैं। पोस्टर में लिखा गया है कि कोरोना महामारी में भोपाल की जनता परेशान, सांसद प्रज्ञा ठाकुर कहां लापता हैं। हालांकि, ये पोस्टर शहर में किसने लगवाए हैं, इसको लेकर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। कोरोना संकट के इस दौर में आवाजाही पर प्रतिबंध है। ऐसे में जनप्रतिनिधियों के लिए भी अपने क्षेत्र के लोगों से संपर्क में बने रहना मुश्किल हो रहा है। वहीं, आम लोगों के लिए मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। ऐसे में नेताओं के राजनीतिक विरोधियों के लिए यह अच्छा अवसर मिल गया है । वहीं, राज्य में होने वाले उपचुनावों के चलते राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। ऐसे माहौल में कांग्रेस और बीजेपी एक-दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहते।