Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
29-May-2020

1 मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि उपचुनाव में हर सीट पर जिताऊ उम्मीदवारों को ही टिकट दिया जाएगा, जीत की हर संभावना तलाश कर ही उम्मीदवार बनाए जाएंगे. 2 छिंदवाड़ा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा विधानसभा उपचुनाव में 20 - 22 सीट जीतने के दावे पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जनता के कल्याण की सारी योजनाएं बंद करने वाले यदि इस तरह के दावे करेंगे तो हंसी के अलावा और क्या आ सकता है. 3 मंत्रिमंडल में 20 से अधिक विधायकों को मौका मिल सकता है. पहले जो नेता मंत्री रह चुके हैं उनमें से चुनाव जीतने वाले कुछ नेताओं को फिर से मंत्री बनाया जाएगा. पत्रिका 4 केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि टिड्डी दलों पर नियंत्रण के लिए हेलीकॉप्टर से स्प्रे करने की तैयारी है. वहीं दुर्गम इलाकों में कीटनाशकों के छिड़काव के लिए ड्रोन का उपयोग किया जाएगा. 5 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को कटनी जाकर गृहस्थ संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने उनके निवास पर पहुंचकर परिजनों से मिलेंगे. 6 मध्यप्रदेश के विंध्य - चंबल में आंधी से भारी तबाही हुई है. पन्ना, रीवा, सतना और सीधी में अंधेरा छा गया. दतिया, भिंड, मुरैना, छतरपुर जिलों में भारी नुकसान हुआ. कई जगह टावर गिर गए, बिजली - पेड़ गिरने से 10 लोगों की मौत हो गई. 7 मौसम विभाग ने आज से 4 दिन तक मध्य प्रदेश में बारिश - हवाओं का येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार को तापमान में भी गिरावट आई, नरसिंहपुर को छोड़कर कहीं भी 45 डिग्री से ऊपर तापमान नहीं गया. 8 भोपाल में राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय प्रबंधन ने 16 जून से परीक्षाओं के आदेश तो जारी कर दिए हैं लेकिन रेड जोन में शामिल कॉलेजों में परीक्षाएं कराने पर असमंजस है. बहुत से कॉलेजों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भी बनाया जा चुका है. इस मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है. 9 मध्यप्रदेश के रेड जोन में नगरीय निकायों की सीमा के भीतर अब शराब दुकान खुल सकेंगी. इस बारे में वाणिज्य कर विभाग ने संबंधित कलेक्टरों को निर्देश दे दिए हैं. दैनिक भास्कर 10 इंदौर कलेक्टर ने संकेत दिया है कि 31 मई के बाद भी इंदौर शहर में लॉक डाउन जारी रहेगा. इसे 20 से 25 जून तक बढ़ाया जा सकता है. वहीं सिनेमा हॉल मॉल जैसे भीड़ वाले स्थान जुलाई-अगस्त तक बंद रहने की आशंका है. एक्सप्रेस न्यूज