Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-May-2020

28 मई की सुबह को महाराष्ट्र भंडारा जिले के तुमसर तहसील के अंतर्गत चांदपुर (टेमनी) में आराम कर रहे टिड्डियों के दल ने आखिरकार चिचोली (खैरलांजी) के रास्ते जिले में प्रवेश कर ही लिया। जहां प्रशासनिक अधिकारियों में अपर कलेक्टर,एसडीएम संदीप सिंह नायब तहसीलदार सतीश चौधरी की निगरानी में कृषि विभाग उपसंचालक श्री गौर और बड़गांव कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकोके निर्देशन में सभी लोग टिड्डियों को भगाने का भरसक प्रयास करते रहे। इस दौरान दमकल वाहनों के माध्यम से कीटनाशक दवाओं व पानी का छिड़काव कर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया जाता रहा। लेकिन टिड्डियों ने अपनी हार नही मानी और समय समय पर हवा के रुख के अनुसार वह अपनी लोकेशन बदलती रही। जिसे कर्मचारियों द्वारा ट्रेस करने का सिलसिला लगातार जारी है। कहा गया है कि जिसकी सत्ता होती है और उसी पार्टी का नगर पालिका अध्यक्ष है तो शहर का विकास संभव है। यदि सत्ता के विपक्ष अध्यक्ष होता है तो शहर का विकास शून्य होता है। हम बात कर रहे है बालाघाट नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड न ३२ मे स्थित नर्मदा नगर और प्रभुत्तम नगर की जहां के रहवासी आज भी नाली,सडक़ ,पानी को मोहताज है। हालांकि १ वर्ष पूर्व सडक़ का ठेका होकर ठेकेदार को दिया गया है लेकिन ठेकेदार के द्वारा कार्य शुरू नही रहा है। जिससे वार्डवासी काफी आक्रोश्ति है। नगर पालिका के द्वारा शहर की जनता को दो वक्ता का पानी प्रदान करने के लिए पाईप लाईन विस्तार कर नल लगाए गए थे। जिसकी टेस्टिंग कार्य शुरू हो गई है। इसी बीच नलो से दोपहर के समय से पानी सडक़ो पर बहाता हुआ दिखाई दे रहा है। ज्ञात हो कि भीषण गर्मी मे दो बुदं के लिए कोई नदी मे झरना बनाकर पानी पी रहे है और शहर की सडक़ो के किनारे लगे नल जल येाजना के नलो से पानी बह रहा है। कोरोना महामारी संकट के दौरान सोशल मीडिया में बालाघाट जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या 11होने संबंधी अफवाह फैलाने के मामले में दो अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है। बताया गया कि 27 मई को सोशल मीडिया व्हाट्सएप पर अफवाह फैलाई जा रही थी कि खैरलांजी तहसील के ग्राम बेनी में ४ और पाजेटिव मरीज मिले और बालाघाट जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की संख्या बढक़र ११ हो गई है। जबकि यह पूरी तरह से गलत जानकारी थी। सोशल मीडिया व्हाट्सएप के माध्यम से फैलाई जा रही गलत जानकारी एवं अफवाह पर संज्ञान लेते हुए अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध थाने में एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे। मध्यप्रदेश एंव महाराष्ट्र राज्य के बीच बहने वाली जीवनदायिनी बावनथड़ी नदी की प्रवाहित जलधारा लगभग ४ माह पहले ही सुख गयी है ,जिसके कारण नदी एंव नदी किनारों पर स्थित खेतों के सभी प्रकार के जलस्त्रोंत जैसे कुआं बोरवेल पुरी तरह से सुखने की कगार पर है जिसकें कारण दोनो राज्यों के बावनथड़ी नदीे के किनारों पर स्थित लगभग आधा सैकड़ा गांवों के खेतो मे लगी हरी भरी गन्ने एव सब्जी भाजी की फसल पानी की कमी कारण बर्बाद होती दिखाई दे रही है। लेकिन जैसे ही मई माह के अंत मे नवतपा प्रारंभ हुआ वैसे ही पीने एंव सिंचाई हेतू पानी की दिक्कत शुरू हो गई। परसवाड़ा क्षेत्र सहित आस-पास के ग्रामों मे नौतपा के इस मौसम मे जब गर्मी शबाब मे है वही दूसरी ओर बिजली विभाग द्वारा लगातार मध्यरात्रि मे बेवजह अघोषित बिजली कटौती की जा रही है जिससे ग्रामीणो को रतजगा करने पर मजबूर होना पड़ रहा है । बिजली के मध्य रात्रि मे चले जाने से ग्रामीणजन गर्मीयों मे लगातार परेशान हो रहे है। जिससे परसवाङा के आस पास से लगे ग्राम कुरेण्डा, बङगांव, चीनी, ,दलवाड़ा ,फत्तेपुर एवं भादुकोटा के ग्रामीण जनो मे आक्रोश है । कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लाकडाउन से हर वर्ग संकट में आ चुका है। छोटे तबके के मजदूर से लेकर बडे स्तर के व्यापारीयो तक का कारोबार चौपट हो हुआ है तो वही लोगो के सामने बेरोजगारी जैसी स्थिति निर्मित हो चुकी है। बेरोजगारी के इन हालात में एक बार फिर उन परिक्षार्थीयो का दर्द छलक उठा है जिन्होने कडी मेहनत करके वर्ग -1 वर्ग 2 शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण होकर प्रवीण सूची में स्थान प्राप्त किया है। वर्ग १ वर्ग २ शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण उम्मीदवारों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम बालाघाट जिला कलेक्टर कार्यालय पहुचंकर एक ज्ञापन सौंपा है ।