Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
28-May-2020

1 जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर भरत यादव ने लॉकडाउन के प्रतिबंधों के तहत जिले में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लगाये गये कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करने के निर्देश सभी एसडीएम एवं पुलिस अधिकारियों को दिये हैं। श्री यादव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों के घरों से निकलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि इस प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही की जाये और जरूरत पडऩे पर उनके विरूद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाये। 2 यादव एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कल देर शाम अधारताल क्षेत्र के जयप्रकाश नगर और रविन्द्र नगर कन्टेनमेंट जोन का निरीक्षण किया । हाल ही में कोरोना के पॉजिटिव केस मिलने पर इन दोनों क्षेत्रों को कन्टेनमेंट जोन बनाया गया है । निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने क्षेत्र के रहवासियों से भी चर्चा की और उनसे कन्टेनमेंट की पाबन्दियों का पालन करने का आग्रह किया । 3 बिना मास्क लगाए कारोबार करने वाले दुकानदारों और बिना मास्क के सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वाले लोगों पर प्रशासन द्वारा कठोर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर भरत यादव ने बुधवार को खाद्य एवं औषधि प्रशासन, खाद्य विभाग, नापतौल विभाग, नगर निगम एवं वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर बिना फेस मास्क लगाये कारोबार करने वालों और सार्वजनिक स्थल पर घूमने वालों पर कार्यवाही करने गुरुवार से अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। 4 कलेक्टर भरत यादव ने जिले में टिड्डी दल के संभावित प्रकोप के मद्देनजर एवं प्रकोप नियंत्रण के लिए सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान तथा किसानों को बचाव के प्रभावी उपाय बताने हेतु जिला त्रिस्तरीय कंट्रोल रूम गठित किया है। कंट्रोल रूम में छह अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। 5 लॉग डॉन की चौथी फेस में भी जरूरतमंद लोगों को खाना मुहैया नहीं हो पा रहा है जिसको देखते हुए जबलपुर में कांग्रेस नेता राममूर्ति मिश्रा पिछले 24 दिनों से जोगनी मंदिर के पास जरूरतमंद और गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहे हैं उन्होंने कहा कि जब तक इन लोगों के पास रोजगार नहीं आ जाता तब तक उन्हें निरंतर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा 6 रांझी कोरोना संक्रमण में विगत दो माह से किये गए लॉक डॉउन की वजह से गरीब असहाय परिवारो को खाने का संकत गहरा गया ,,वही इसी को देखते हुए समाजसेवी शेषराव ने देखा कि उसके वार्ड के अंतर्गत रहने वाले कई गरीब असहाय परिवारो की रोजी रोटी बन्द हो जाने के कारण उन्हें अपने परिवार का पालन पोषण करने में काफी दिक्कतें आ रही है ,,जिसके चलते लॉक डॉउन के दूसरे ही दिन से समाजसेवी शेषराव मराठा द्वारा अपने घर से ही अपनी माँ के नाम से माँ सुमित्रा बाई रसोई को संचालित करते हुए लगातार जरूरतमंद परिवारो को भोजन वितरित कर रहे है 7 कोरोना संक्रमण महामारी के बीच क्राइम ब्रांच व गोरखपुर पुलिस की संयुक्त कारवाही के चलते 3 शातिर अपराधी हथियारों के साथ गिरफ्तारहुए वहीं ,, एक अन्य आरोपी फरार हो गया,,,,जानकारी अनुसार क्राइम ब्रांच को विश्वशनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो लोग दशमेश द्वार के पास किसी वारदात को अंजाम देने के चलते खड़े हुए है,वही क्राइम ब्रांच व गोरखपुर संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर दबिश देते हुए उक्त युवको को घेराबंदी कर पकड़ने की कोशिश की गई जिसमें एक युवक मौका पाकर फरार हो गया बाइट--बीआर ठाकुर--एएसआई 8 पश्चिमध्यरेलवे के जबलपुर रेल मंडल के न्यू कटनी जंक्शन स्थित टीआरएस डिपो में अनुशासन को दरकिनार करते हुए गुंडों की तरह अपने मातहत स्टाफ की पिटाई करने वाले सहायक डिवीजनल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर का तबादला पमरे मुख्यालय कर दिया गया है, वहीं सीनियर सेक्शन इंजीनियर को सहायक के साथ मारपीट करने के आरोप में फोर्स लीव पर भेजते हुए जांच शुरू कर दी गई है। 9 नौतपा के तीसरे दिन तापमान में हल्की गिरावट के बावजूद गर्मी के तेवर बरकरार रहे। नौतपा शुरू होने से लगातार चार दिनों तक तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग का मानना है कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से ऐसा हो रहा है। उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से संभाग में दोपहर बाद तेज हवा चल रही है वहीं अगले ४८ घंटों के दौरान संभाग में आसमान पर हल्के बादल छाने से तापमान में गिरावट के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं।