Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
27-May-2020

कॉलेज और विश्वविद्यालयों के अंडर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं देने के निर्णय को गलत बताते हुए छात्रों औऱ एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया है सीएम शिवराज सिंह चौहान के राज्यपाल लालजी टंडन के साथ सोमवार को भी बैठक में 29 जून से 31 जुलाई तक फाइनल ईयर की परीक्षा कराने का निर्णय लिया है जिसका विरोध करते हुए एनएसयूआई जिला महासचिव अंशुल सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुखिया व राज्यपाल के मन मे एक भी बार ऐसा ख्याल नही आया कि छात्रो को क्या क्या परेशानियों का सामना करना पड़ेगा , अगर एक बार भी सोच होता तो उनकी रूह कांप जाती। वहीं छात्रों भी इसका विरोध दर्ज करा रहे हैं छात्र सुरक्षा की दृष्टि से और अलग-अलग परेशानियां बताकर जनरल प्रमोशन की मांग कर रहे हैं । उन्होने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार कोरोनावायरस के बीच परीक्षा कराने पर अड़ी हुई है लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर यह सही नहीं है बाहर फंसे हुए छात्र भी परीक्षा देने दूसरे शहर नहीं जा सकते है ।