मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके सांसद पुत्र नकुल नाथ मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे. वह 29 मई तक छिंदवाड़ा में रहेंगे . कांग्रेस ने पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने अतिथि शिक्षकों के सेवाकाल में वृद्धि की फाइल को रोक लिया था. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने मीडिया से ऑनलाइन चर्चा में कहा है कि भाजपा जिस मनरेगा को विफलताओं का स्मारक कहती थी वही अब उसका सहारा बन रही है. उन्होंने कहा कि श्रमिकों की सहमति के बिना श्रम कानूनों पर निर्णय लेना एकतरफा है. जबलपुर में वन विभाग ने पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया को नोटिस भेजकर शासकीय आवास 10 दिन के भीतर खाली करने को कहा है. घनघोरिया का कहना है कि विधायक होने के नाते विधानसभा क्षेत्र में वे शासकीय आवास के हकदार हैं. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि आगामी विधानसभा उपचुनाव में मध्यप्रदेश में भाजपा 24 में से केवल 7 सीटें ही जीत पाएगी. 17 सीटों पर कड़े मुकाबले की संभावना है. इस रिपोर्ट से भाजपा के पैरों तले जमीन खिसक गई है. मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पिछली टीम को फिर मौका देने पर सहमति बनी है. अंतिम निर्णय दिल्ली में होगा. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री की प्रदेश अध्यक्ष व संगठन महामंत्री के साथ अहम बैठक हुई. मध्यप्रदेश में शराब दुकान खुलेगी अथवा नहीं इसका निर्णय बुधवार को हाईकोर्ट में हो सकता है. इस बीच सरकार 29 मई तक इंतजार कर रही है इसके बाद ही हाईकोर्ट के फैसले के मद्देनजर कोई कदम उठाएगी. मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक के बाद बताया कि प्रदेश में बैंकों से लोन लेने वाले 16 लाख किसानों का 85 करोड़ रुपए का ब्याज सरकार भरेगी. बैठक में किसानों को नाबार्ड से कर्ज दिलाने पर भी चर्चा हुई. मध्यप्रदेश के 28 जिलों में अनाज - फसलों को टिड्डी के कई दल चट कर रहे हैं. बुंदेलखंड में तबाही के बाद विंध्य - महाकौशल की ओर टिड्डी दल बढ़ रहे हैं. भोपाल में कोरोना ड्यूटी कर रहे नगर निगम अपर आयुक्तों ने कलेक्टर की फटकार से दुखी होकर निगमायुक्त से कहा कि हम 2 माह से संक्रमण के बीच धूप में भटक रहे हैं. एक अपर आयुक्त ने कहा कि पूरे नगर निगम प्रशासन पर सवाल उठाना आश्चर्यजनक है.