Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
26-May-2020

1 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मंगलवार से 3 दिन तक अपने गृह नगर छिंदवाड़ा में रहेंगे. इस दौरान सांसद नकुल नाथ भी छिंदवाड़ा प्रवास करेंगे. दोनों नेता कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्थानीय जनता की समस्याओं को सुनेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. 2 मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने प्रवक्ताओं को विधानसभा वार मीडिया प्रबंधन का जिम्मा सौंप दिया है. कांग्रेस बाहर से लौटे मजदूरों को भी वोट बैंक के रूप में तैयार करेगी. 3 प्रेमचंद गुड्डू की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात के बाद उनकी घर वापसी के कयास लगाए जा रहे हैं. मुलाकात के दौरान उज्जैन विधायक महेश परमार, रामलाल मालवीय और मनोज चावला भी मौजूद थे. 4 मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कोरोना संकटकाल में प्रदेश सरकार से स्कूलों द्वारा वसूली जाने वाली फीस एवं नगर निगम द्वारा लिया जाने वाला प्रॉपर्टी टैक्स माफ करने की मांग की है. 5 कांग्रेस ने कोरोनावायरस संकट के दौर में मध्य प्रदेश सरकार से प्रत्येक परिवार के खाते में 10,000 रुपए डालने की मांग की है. पार्टी विपक्षी दलों के साथ मिलकर इसके लिए अभियान भी चलाएगी. 6 गरीबों को खाना उपलब्ध कराने के लिए कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में नेकी की रोटी अभियान प्रारंभ किया है. इसके तहत प्रदेश में लौट रहे मजदूरों और गरीबों को खाना खिलाया जाएगा. 7 मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत आज बैठक करेंगे. प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से बात कर के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को जानकारी दी जाएगी. चौहान मंत्रिमंडल में 6 से 8 पद रिक्त रखना चाहते हैं. 8 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को किसानों को संदेश देते हुए घोषणा की है कि जहां भी कोरोनावायरस के कारण खरीदी देर से शुरू हुई या अन्य कारणों से किसानों के गेहूं की खरीद नहीं हो सकी वहां 31 मई तक खरीदी होगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में गेहूं खरीद का ऑल टाइम रिकॉर्ड बना है. 9 मध्यप्रदेश में टिड्डी दल का प्रकोप जारी है. इन्हें मारने की तैयारी अधूरी होने के कारण अपना खतरा दूसरे जिलों में भगाया जा रहा है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने टिड्डी प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की घोषणा की है 10 प्रदेश सरकार और शराब ठेकेदारों में तनातनी के कारण 70ः शराब दुकानें फिर से बंद हो गई हैं. शराब ठेकेदारों की 3 में से 2 मांगें ही सरकार ने पूरी की है इससे विवाद बढ़ गया है. 11 मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को 32 कोरोनावायरस संक्रमित मरीज मिलने के साथ संख्या 1392 हो गई, जिनमें से 49 की मौत हो चुकी है. जबकि 810 ठीक हो चुके हैं.