Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-May-2020

1 शहर में सोमवार सुबह से ही ईद उल फितर की एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाइयां देने का सिलसिला शुरू हो गया। जिला प्रशासन और मुफ्ती ए आजम मध्यप्रदेश मौलाना की अपील के बाद शहर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने-अपने घरों में ईद की नमाज अदा की और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। इससे पहले रानीताल ईदगाह में मुफ्ती- ए- आजम मप्र हजरत मौलाना मोहम्मद हामिद अहमद सिद्दीकी की अगुवाई में ईद की नमाज अदा की गई इस दौरान एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा और कलेक्टर भरत यादव ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ घर पर ही पर्व को सादगी पूर्ण तरीके से की मनाने की अपील भी की। 2 ईद के मौके पर शहर के समाजसेवियों ने प्रवासी मजदूरों और गरीबों के लिए हाइवे पर विशेष भोजन की व्यवस्था की। यहां वितरित किये जाने वाले भोजन में मीठी सेवइयां खास थी। गौरतलब है कि लॉक डाउन के बाद महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से हजारों की तादाद में प्रवासी मजदूरों के निकलने का क्रम अभी भी जारी है। इन मजदूरों को भोजन और पानी उपलब्ध कराने के लिए शहर की विभिन्न सामाजिक संस्थाएं सक्रिय हैं। बाईट - जमा खान, समाजसेवी 3 कोरोना वायरस संक्रमण काल मे अपने घरों से बाहर रहकर आम जन को घरों में रहने की सलाह देने वाली बरेला पुलिस का आज स्थानीय लोगो ने अनूठा स्वागत किया है।पुलिस की मेहनत को देखते हुए किसान और डेरी संचलको सहित ग्रमीणों ने बरेला थाना पहुँचकर न सिर्फ डीएसपी और थाना प्रभारी सहित स्टाफ का सम्मान किया बल्कि सम्मान स्वरूप उन्हें 1 किलो दूध और 1 किलो घी भी भेंट किया इसके अलावा किसानों ने पुलिस की सुरक्षा के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी दिया । 4 जबलपुर खमरिया थानातंर्गत भट्टा मोहल्ला के रहवासी मोहल्ले में भारी वाहन के प्रवेश से काफी परेशान है,,जहा लोडिंग वहान रेत गिट्टी भर कर मोहल्ले से फर्राटे से दौड़ रहे है वही इन वहानो के द्वारा रहवासी तीन दिनों से इस भीषण गर्मी में पानी की किल्लत से झुझ रहे इन वहानो द्वारा मोहहले की मुख्य पानी की पाइप लाइन तोड़ दी गयी वही नालियों को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया,क्षेत्रीय लोगो ने शिकायत भी की लेकिन किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई,वही मोहल्ले वालों ने इसकी शिकायत अपने वार्ड के पार्षद को भी इसकी सूचना दी लेकिन कोई हल नही निकला,, 5 प्रदेश के महिलाओ को जोड़कर स्वालंबी बनाने की दिशा प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा है वही इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए कैंट विधायक अशोक ईश्वरदास रोहाणी ने अपने विधानसभा क्षेत्र की उन महिलाओं की समस्या का निराकरण करते हुए जिन्हें लॉक डॉउन के दौरना मास्क बनाने के लिए कपड़े नही मिल रहे थे उन्होंने अपने प्रयासों से मास्क बनाने में प्रयोग होने वाले कपड़े की उपलब्धता कराकर 16 महिलाओ को प्रथम चरण में 10 -10 मीटर कपड़ा भेंट किया एवम जीवन शक्ति अभियान से जुड़ने और स्वालंबी बनने की प्रेरणा एवं संभल दिया,, बाइट--अशोक ईश्वरदास रोहाणी--विधायक कैंट 6 कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन की वजह से लोगों का काम बंद है इस स्थिति में दैनिक जीवन मे होने वाली आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो इस हेतु निर्मलचंद जैन वार्ड में लगातार सेवा में लगे भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा केंट विधायक अशोक रोहाणी एवं युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल की उपस्थिति में कंचनपुर ऑटो चालक संघ के 40 परिवारों को राशन किट, सब्जियों एवं फलों का वितरण किया गया। 7 राज्य शासन के निर्देशानुसार श्रमिकों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से एक मार्च 2020 अथवा उसके उपरांत प्रदेश में लौटे मध्यप्रदेश के मूल निवासी प्रवासी श्रमिकों का 27 मई से 3 जून तक सर्वे, सत्यापन तथा पंजीयन का अभियान चलाया जाएगा। कलेक्टर भरत यादव ने अधिकारियों को श्रमिकों के सर्वे, सत्यापन एवं पंजीयन कार्य को प्राथमिकता के साथ संपादित करने के निर्देश दिए हैं। 8 पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में अतिरिक्त मुख्य अभियंता (सिविल) विवेक रंजन श्रीवास्तव सायबर ठगी का शिकार हुये हैं। सायबर जालसाजों ने उनसे 84 हजार रुपए की ठगी की है। ये ठगी कुरियर कम्पनी में पार्सल फंसने पर की गई शिकायत के बाद हुई। जालसाज ने कुरियर कम्पनी से जुड़ा होना बता उनसे बात की और फिर एड्रस वेरीफिकेशन के नाम पर एक लिंक भेज कर तीन रुपए ट्रांजेक्शन के लिए कहा। इसके बाद तीन बार में उनके खाते से 84 हजार रुपए निकल गए। मामले में स्टेट सायबर सेल में शिकायत दी है। 9 नौतपा के पहले ही दिन तापमान रिकार्ड बना रहा है। नौतपा जहां आज से शुरू हो गये हैं वहीं मौसम विभाग ने अगले ७२ घंटों तक गर्मी से किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिलने की उम्मीद जताई है। राजस्थान से आ रही गर्म उत्तर-पश्चिमी हवा के कारण शहर भट्टी की तरह तप रहा है। गत कुछ दिनों से विंड पैटर्न सेट होने के कारण तापमान में आ रहे उछाल का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान दिन का तापमान नई ऊंचाई के साथ ४५ डिग्री दर्ज किया गया। 10 ध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सत्र 2019-20 की प्रारंभिक शिक्षा में पत्रोपाधि पाठ्यक्रम नियमित प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा के लिये आवेदन-पत्र एम.पी.ऑनलाइन के कियोस्क अथवा पोर्टल के माध्यम से 25 मई से 10 जून तक भरे जा सकेंगे।