Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
25-May-2020

प्रदेश की भोली भाली जनता को शराब रुपी जहर बेचकर अरबों रुपये कमाने वाले ठेकेदार कोरोना संकट के समय सरकार को सहयोग करने की जगह उसे ब्लैकमेल करने में लग गए है। जब संकट के समय सरकार और कई सामाजिक संस्थाए लोगों की सेवा में लगे थे तब शराब लॉबी शराब की अवैध बिक्री में लगी थी ठेकेदारों ने मौका का जमकर फायदा उठाया। लेकिन जब सरकार ने राजस्व में हो रहे नुकसान को देखते हुए शराब दुकानें को खोलने की अनुमति दी तो शराब ठेकेदार सरकार को मदद करने की जगह ब्लैकमेल करने लगे । सरकार शराब लॉबी को तमाम सुविधा दे चुकी है शराब लॉबी की हर बात मान चुकी है शराब की कीमत 10 प्रतिशत बढ़ाने की भी अनुमति दे चुकी है। कोरोना लॉकडाउन में हुए दो माह के नुकसान की भरपाई के लिए अगले ठेके में एक्सटेंशन देने की बात भी कह चुकी है फिर भी शराब लॉबी ने सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया है ल । शराब के ठेके से शराब लॉबी सालाना अरबो रूपया कमाती है एक छोटी सी दुकान का ठेकेदार भी साल भर में ही अरबपति बन जाता है। शराब लॉबी लायसेंस और ठेके की आड़ में अवैध धंधा भी जमकर करते हैं जितना ठेका है उसका चार से पांच गुना धंधा पूरे प्रदेश में फैलाती है। लायसेंस के चलते घोषित दुकान के अलावा अघोषित दुकानें और शराब की बिक्री दुकान के दायरे से शहरों से लेकर गांव तक पहुंच जाती है फिर भी सरकार शराब लॉबी का यह सोचकर की शिकंजा नहीं कसती है कि सरकार को बड़ा राजस्व शराब के माध्यम से ही मिल रहा है। शराब लॉबी सरकार के लिए हमेशा साफ्ट कार्नर रही है और लॉबी इसी का फायदा उठाने की पूरी कोशिश भी कोरोना संक्रमण काल में भी कर रही है।