Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-May-2020

कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश भर में लॉकडाउन है।ऐसे में लॉकडाउन का असर ईद पर भी देखने को मिला , ऐसा पहला ही मौका होगा जब ईद की सामूहिक नमाज ईदगाह में अदा नहीं हुई।लॉकडाउन की पाबंदियों ओर सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की वजह से ये फैसला लिया गया है।हर बार भोपाल की ईदगाह में हज़ारों लोग एक साथ ईद की नमाज़ अदा करते थे, ईदगाह में नमाज़ के बाद ही भोपाल की बाकी मस्जिदों में ईद की नमाज़ अदा होती थी। वही कलेक्टर तरुण पिथोड़े और डीआइजी इरशाद वाली ने भोपालवासियों को ईद की शुभकामनाएं दी। इसके साथ गी कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने लोगों से अपील की है,घर से बाहर निकले तो बिना मास्क के ना निकले, घर मे भी सोशल डिस्टसिंग बनाए रखे ,इसके अलावा अपने हाथों को साफ सुथरा रखे, जिससे यह वायरस फैलेगा नही है। घर मे अपने बड़े बजुर्गों को सबसे ज्यादा ध्यान रखे।