Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
25-May-2020

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में सहकारी उपार्जन केंद्रो में परिवहन करने वाले ठेकेदारों की मिलीभगत से कई वर्षों से लगातार गेहूं चोरी की वारदात सामने आ रही है। जिसमें कई सहकारी समिति जहाँ से गेहूं चोरी की वारदाते सामने आई लेकिन चोरी की घटनाओं में प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाने का नतीजा है कि अब चोरो के हौसले बुलंद है। वही सहकारी समिति बाईबॉडी के उपार्जन केंद्र हमीदगंज से परिवहन के दौरान गेहूं चोरी का मामला सामने आया है। जिसमे अशोक शर्मा, प्रबंधक सहकारी समिति बाईबोडी ने बताया कि उपार्जन केंद्र हमीदगंज से सिंहपुर परिवहन के लिए दोपहर 2 बजे के करीब गेहूं की बोरियां लोड की जा चुकी थी। लेकिन ट्रक ड्राइवर द्वारा ट्रक को अलग-अलग स्थान पर खडा करने से शंका होने पर दो लोगों को ट्रक का पीछा करने को कहा तो देख रात्रि में इटावा मे ट्रक खडा कर गेहूं की बोरियां उतारी जा रही है जिसमें ड्राइवर द्वारा 7 बोरियो के करीब उतार कर इटावा खुर्द निवासी के घर में डाल रहे थे। यह शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र का पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई सहकारी समितियो से गेहूं चोरी की फाइले दबी पड़ी हैं। उन पर किसी प्रकार की कोई रिकवरी नहीं की गई। जिसके कारण सरकारी गेहू की चोरी लगातार आज भी जारी है।