राज्य
देश में लॉकडाउन के बीच नदी के किनारे रेत के अवैध खनन सहित अवाइड परिवहन जारी है। जिसको लेकर अब प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने सख्त रुख अपनाया है। रविवार को जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कमल पटेल ने कहा कि जो लोग अवैध तरीके से मशीनों के माध्यम से नदी में रेत उत्खनन कर रहे हैं, उन पर कोर्ट के आदेश को मानते हुए मामला दर्ज किया जाए।