1 शिवपुरी जिले की करेड़ा सीट से विधायक रहे जसवंत जाटव ने कहा है कि उपचुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया बड़ा चेहरा होंगे उनके नाम पर ही जनता वोट देगी. 2 भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा है कि मध्यप्रदेश के उपचुनाव शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में ही होंगे, सिंधिया का भी बराबर का महत्व रहेगा. 3 मध्यप्रदेश में चुनाव हार चुके अथवा पद विहीन हो चुके अनेक नेता ऐसे हैं जो बंगलों पर कब्जा जमाए बैठे हैं. इनमें उमाशंकर गुप्ता, प्रभात झा सहित अनेक नेता शामिल हैं. 4 मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों के बीच भाजपा के नवागत नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया 1 जून को भोपाल पहुंचेंगे. 5 उधर भाजपा आलाकमान ने लॉक डाउन के चौथे चरण की समाप्ति तक मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार टाल दिया है. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कांग्रेस भी उत्सुक है ताकि अपनी राजनीतिक बिसात बिछा सके. 6 कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा है कि राज्य सरकार चना - मसूर और सरसों की प्रतिदिन बिक्री की तय लिमिट को हटाने जा रही है. कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश में रेत का अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इन लोगों के खिलाफ धारा 379 और 414 के तहत मामले दर्ज होंगे 7 भाजपा विधायक संजय पाठक के उमरिया स्थित सायना रिजॉर्ट की बाउंड्री वॉल तोड़ने वाले कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की जगह संजीव श्रीवास्तव को उमरिया कलेक्टर और सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल की जगह दीपक सिंह को सागर कलेक्टर बनाया गया है. 8 राजधानी भोपाल में रविवार को 62 नए कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ संख्या बढ़कर 1360 हो गई. इनमें से 784 मरीज ठीक हो चुके हैं. 46 की मौत हो गई है. 9 मध्यप्रदेश के कई जिलों में टिड्डी दल ने फसलों को तबाह कर दिया है. किसान रात भर जाग कर पीपे और तालियां बजाकर फसलों को बचा रहे हैं. 10 प्रदेश सरकार ने घोषणा की है कि मध्यप्रदेश में यात्रियों का ई टिकट ही ई पास माना जाएगा. भोपाल - इंदौर - उज्जैन को छोड़कर अन्य क्षेत्रों से आने जाने वाले लोगों को ई पास नहीं लगेगा.