राज्य
भोपाल में फंसे केरल के छात्रों की राहुल गांधी ने मदद की है, दरअसल केरल के छात्र भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं और लॉक डाउन की वजह यहां फंस गए थे, इनमें से कुछ छात्र राहुल गांधी की संसदीय सीट वायनाड से भी हैं, छात्रों के मुताबिक उन्होंने अपनी समस्या और घर वापसी के लिए राहुल गांधी के दफ्तर से संपर्क किया था जिसपर राहुल गांधी के दफ्तर से उन्हें पूर्व मंत्री जीतू पटवारी का नम्बर दिया गया था, और बसों की व्यवस्था कर जीतू पटवारी और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष कुणाल चौधरी ने छात्रों को केरल के लिए रवाना किया ।