Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
21-May-2020

बालाघाट के जिला सरकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सभागार में बुधवार को परसवाड़ा विधायक रामकिशोर कावरे ने विधानसभा के समस्त शाखा प्रबंधकों की बैठक ली। बैठक में विधायक श्री कावरे ने कहा कोरोना संक्रमण के चलते सरकारी उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाले सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अनाज को जरूरतमंद तक समुचित रूप से पहुंचाने में कोई कोर कसर न छोड़ें। किसी भी हालत में पेट का निवाला गोरखधंधे की भेंट ना चढ़े, इस बात की विशेष सावधानी बरतें। जिले की कटंगी तहसील के ग्राम पाथरवाड़ा का जिला पंचायत सीईओ रजनी सिंह, एसडीएम रोहित बम्होरे द्वारा गुरूवार को निरीक्षण कर गांव को सील कर दिया गया है, और लोगों से अपने घर पर ही रहने कहा गया है वही खैरलांजी तहसील के ग्राम भजियादंड के कोरोना पाजेटिव पाए गए व्यक्ति के पिताजी १८ मई को एक बारात के साथ शादी में ग्राम पाथरवाड़ा गए थे और वहां पर 35 लोगों के संपर्क में आए थे । जहां पर प्रशासनिक अमला पहुचकर वास्तुस्थिति का जायजा लिया। इस दौरान तहसीलदार ,नायब तहसीलदार मौजूद रहे। कोराना संकट के चलते विभिन्न राज्या में फंसे 176 मजदूर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से महाराष्ट्र के गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचे। गोंदिया रेल्वे स्टेशन पर बालाघाट एवं गोंदिया जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मजदूरों को विधिवत उतार कर बसों में बैठाया गया। मजदूरों को गोंदिया से रजेगांव चेक पोस्ट पर लाने एवं वहां से उनके गृह जिलों के लिए बसों से रवाना करने की व्यवस्था की गई थी। गोंदिया रेल्वे स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन से मजदूरों को उतारने के बाद उन्हें रजेगांव चेकपोस्ट पर लगाया गया और वहां पर मेडिकल टीम द्वारा उनकी स्क्रीनिंग की गई और उन्हें भोजन ग्रहण कराया गया। इसके बाद बाहर से आये इन मजदूरों को निर्धारित रूट की बसों में भेजने की कार्रवाई की गई। कटंगी थाना के अंतर्गत चार किमी दुर स्थित ग्राम बोपली गुरूवार की दोपहर १ बजे चार मकानो में शार्ट सर्किट से आग लग जाने की वजह से मकान मे रखी सामग्री जलकर खाक हो गई। भीषण आगजनी को ग्रामीण काबू नही कर पाए तो कटंगी , वारासिवनी , और बालाघाट की पहुची फायर ब्रिगेड पहुचकर आग को काबू पर पाया गया। बालाघाट में भी दूसरे शहरों की तरह हजारों की संख्या मे मजदूर पहुंचे हैं, इस बीच इन्हें क्वारिटाईन किया गया है, ऐसे मजदूर की अभी केवल एक बार जांच हो रही है जो कोरोना महामारी को देखते हुये नाकाफी है, इसलिये इनक ी तीन बार जांच होनी चाहिये ताकि दूसरे लोगों में इस महामारी को फै लने से रोका जा सके। बताया गया है कि कोरोना संक्रामक के बढ़ते चरण को देखते हुए लाकडाउन लगाया गया है। जिसके बाद देश की कंपनी, फैक्ट्री बंद हो जाने के कारण जिले के एक लाख ३० हजार मजदूर अपने घर पहुचे है। ऑल इंडिया सेन्टर ने देश भर में दूरभाष कार्यालय के कार्यालयों के समक्ष गुरूवार को भोजन अवकाश में प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए। प्रदर्शन में कर्मचारी कार्य के घंटों में ८ घंटे से 12 घंटे प्रतिदिन की वृद्धि न की जाए। अप्रैल २०२० के वेतन का तत्काल भुगतान किया जाए। आउटडोर ट्रीटमेंट हेतु वेतन सीलिंग २३ दिन से कम कर १५ दिन करने का निर्णय वापस लिया जाने की मांग की है। लामता थाना अंतर्गत चिचोली ग्राम में ट्रैक्टर और साइकल टक्कर में 12 वर्षीय बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार अतुल एडपाचे दोपहर 12.30 बजे अपने खेत से घर आ रहा था इसी बीच ग्राम के सुखदेव भलावी का ट्रैक्टस मुरूम लेकर आ रहा था, ट्रैक्टर के पीछे के पहीये में साइकिल आ गई। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रैक्टर चालक वीरेंद्र पटले द्वारा 108 पर सूचना देकर एंबुलेंस बुलाई गई। लामता हॉस्पिटल ले जाते बालक की मौत हो गई। मामले की विवेचना लामता पुलिस कर रही है। लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कामथी में 19 वर्षीय युवती का शव कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई हैं। घटना के संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मृतिका राशि इडपाचे 18-19 की दरमियानी रात्रि घर से कहीं चली गई थी जिसे 19 तारीख को गांव में ढूंढा गया जिसका पता नहीं चलने पर आत्महत्या की आशंका जाहिर करते हुए आसपास के कुओं में देखा गया तो मृतिका के घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थानीय कोटवार के कुए से लाश बरामद हुई है जिसके बाद परिजनों द्वारा घटना की जानकारी लालबर्रा पुलिस को दी गई जानकारी प्राप्त होते तक देर शाम होना बताया जा रहा है जिसके चलते दूसरे दिन 20 तारीख को पुलिस द्वारा युवती का का शव कुएं से निकाला गया।जिसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालबर्रा में पीएम करवाने के उपरांत अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं।