Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
20-May-2020

1 संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी की अध्यक्षता में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित समिति की बैठक संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा के साथ आगे की कार्ययोजना के लिए विचार-विमर्श कर दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक भगवत सिंह चौहान, पुलिस उप महानिरीक्षक मनोहर वर्मा, कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर संदीप जीआर, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्र, मेडिकल कालेज जबलपुर के डीन डॉ पीके कसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। 2 चार दिन पहले रानी अवंति बाई वार्ड के अंतर्गत सफाई कर्मचारी पर हुए हमले को लेकर गौरचौकी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना पर 2 शातिर बदमाशो को गिरफ्तार किया है। वही तीसरा आरोपी नरेश भूमिया अभी फरार है जिसकी तलाश जारी है। बाइट:-सुशील चौहान (बरेला थाना प्रभारी) 3 लॉक डॉउन में जहा प्रशाशन जरूरतमन्दो की हर संभव मदद करने की कोशिश कर रही है वही भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता द्वारा भी पहले ही दिन से गरीब जरूरतमंद परिवारो की मदद करते हुए उन्हें भोजन की व्यवस्था सुबह शाम करा रहे है जिससे कोई भी गरीब व्यक्ति भूखा न रहे सके । भारतीय जनता युवा के कार्यकारणी सदस्य दिलीप सैनी ने कहा कि उन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक लॉक डॉउन चलेगा वह यू ही गरीब असहाय परिवारो की सेवा करते रहंगे,, बाइट--दिलीप सैनी-कार्यकारणी सदस्यभारतीय जनता युवा मोर्चा बाइट--अंकुर तिवारी 4 नशे में धुत्त होकर मोटरसाइकिल चला रहे युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसा रांझी के मोहनिया तालाब के समीप हुआ। बताया जाता है कि युवक रांझी इलाके के रहने वाले हैं जो पनागर से शराब पीकर अपने घर लौट रहे थे, इसी बीच नशे की हालत में वाहन चालक ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया जिससे बाइक पेड़ से जा टकराई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य युवक उछलकर तालाब में जा गिरे। 5 बरगी के खिरहनी नर्मदा घाट से रेत के अवैध उत्खनन कर परिवहन करते तीन ट्रेक्टर को बरगी थाना पुलिस ने जप्त किया है। इस दौरान चालक ट्रेक्टर छोड़कर भाग खड़ा हुआ, पुलिस ट्रेक्टर मालिक व चालक कीतलाश कर रही है। 6 लॉक डाउन 4 में बाजार खोलने पर अब कोई फैसला जिला स्तर पर लिये जाने की संभावन नहीं है। जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बाजार खुले या नहीं इस पर फैसला पहले जिला स्तर पर लिये जाने की संभावना थी। इसके चलते यह उम्मीद जगी थी कंटेनमेंट और बफर जोन को छोडकर शेष इलाके में बाजार ऑड और ईवन के आधार पर खोले जाएंगे। पर अब जो ताजा जानकारी सामने आई है उसके अनुसार इस संभावना को पलीता लग गया है। सूत्रों ने बताया कि बाजार खुलें या नहीं इसका फैसला राज्य सरकार करेगी। 7 पनागर पुलिस ने जलगांव के जंगल में कच्ची शराब बनाने के गोरखधंधे का पदाफाश किया। पुलिस ने मौके से ड्रमों में भरा ३०० लीटर लाहन बरामद कर नष्ट कराया। पनागर थाना प्रभारी आरके सोनी ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि जलगांव के जंगल में असमाजिक तत्वों द्वारा अवैध कच्ची उतारी जा रही है 8 क डाउन के दौरान राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सेव भारती ईकाई द्वारा जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। कृषि नगर में सेवा भारती के सहयोग से लगातार स्वयंसेवकों द्वारा 3 अप्रैल से सतत रूप से नगर में सेवा कार्य चल रहा है। सेवा भारती द्वारा कृषि नगर में निवास करने वाले जरूरतमंद परिवारों को कच्ची राशन सामग्री का वितरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में आज कृषि नगर के पिपरिया बस्ती के जरूरतमंद परिवारों में घर घर जाकर सेवा भारती के प्रांत संगठन मंत्री महेश एवं नगर के स्वयंसेवको की उपस्थिति में परिवारों का हाल जानकर अन्न सामग्री का वितरण किया गया।