राज्य
कारोंना वायरस के संकट के दौरान भोपाल में फंसे स्मार्ट सिटी में काम काने वाले मजदूरों बैतूल, झाबुआ, मंडला और छतीसगढ की है भोपाल के निर्माण कार्य स्थल माता मंदिर साउथ टीटी नगर स्मार्ट सिटी रोड डिपो चौराहा पर इन दिनों यह मजदूर परिवार के साथ सड़को किनारे पर रह रहे है । जिन्हे देखने वाला कोई नहीं है । मजदूरों का कहना है कि ठेकेदार उनका फोन नहीं उठा रहे हैं। न ही प्रशासन इन पर कोई ध्य़ान दे रही है। ऩ ही उन्हे कोई मदद मिल रही है ।जिनके लिए माता मंदिर निवासी समाज सेवी एम ए अज़ीम ने अपने साथियों के साथ पहुचकर इनके लिए भोजन सामाग्री वितरित की ।