Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
18-Apr-2020

हिंदी सिनेमा की सुपरहिट फिल्म नायक सभी ने देखी होगी l इस फिल्म के हीरो अनिल कपूर को जनता द्वारा चुने हुए मुख्यमंत्री अमरीश पूरी अपनी अकड़ के चलते अनिल कपूर को एक रोज का सीएम बना देते है l फिर क्या था अनिल कपूर अपने पीए के साथ प्रदेश की वयस्था सुधारने निकल पड़ते है l वे न केवल प्रदेश की समस्या दूर करते है बल्कि जनता के चहेते भी बन जाते है l अनिल कपूर ने जनता की खुशहाली के लिए किये गए कामो के लिए कोई मंत्री मंडल नहीं बनाया था l अनिल कपूर ने अकेले ही काम करकर अपनी काबिलियत का लोहा बनवाया था l फिल्म देखने वाले दर्शको ने खूब तालिया ठोकी थी l ऐसा ही एक नायक अपने मध्यप्रदेश को एक बार फिर मिला है l जिसकी लोकप्रियता इतनी है कि नाम बताने की जरुरत नहीं और जो किसी परिचय के भी मोहताज नहीं है l नायक अपनी नई पारी बिना किसी मंत्रिमंडल के साथियों के खेल रहे है l कोरोना हॉटस्पॉट बन चुके प्रदेश के वे एकमात्र नायक है जो खाद्यान आपूर्ति से लेकर स्वास्थ्य तक तमाम व्यवस्थाओं को स्वयं संभल रहे है l अपने बंगले और मंत्रालय में बैठकर दिनभर वीडियो कॉन्फ्रेंस और फोन के जरिये दिशा निर्देश जारी कर रहे है l उनके द्वारा रात दिन की जा रही मेहनत के बाद तो इतना कहा जा सकता है कि नायक फिल्म के नायक का नया अवतार हुआ है और प्रदेश की जनता नायक - 2 देख रही है l लॉक डाउन की बजह से थियेटर बंद है इसलिए तालियों की गड़गड़ाहट सुनाई नहीं पद रही होगी लेकिन नायक की फेसबुक वाल पर लाइक्स और कमेंट्स की संख्या बता रही है कि नायक 2 सफलता कि और अग्रसर है l फिल्म नायक में जिस तरह निर्वाचित सीएम अमरीश पूरी और उनके साथियों की दुर्गति हुई थी बैसि ही हालत कांग्रेस से गद्दारी करकर भागे 22 विधायकों की हो रही है l