Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
04-Apr-2020

कोरोना को रोकने के लिए भारत सरकार ने देश भर में 21 दिनों का लॉक डाउन चल रहा है l ऐसे में भारतीय मीडिया का एक बड़ा तबका चीन पर आरोप लगा रहा है उसने जानबूझकर इस वायरस को तैयार किया और फैलाया है कई नागरिक ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कोरोना फैलने के लिए चीन को ज़िम्मेदार मान रहे हैं. लेकिन, अब इस पर कुछ मेनस्ट्रीम भारतीय मीडिया में भी चर्चा हो रही है. इन मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पूछा जा रहा है कि कोरोना वायरस कहीं चीनी जैविक हथियार प्रोजक्ट का नतीजा तो नहीं है चीन में काम होते मामले और दुनिया में लगातार बढ़ते मरीज इस और भी इसरा कर रहे है कि कही यह चीन की सोची समझी साजिस के तहत बड़े देशो की अर्थ व्यवस्था तोड़कर क्या चीन महाशक्ति बनाना चाहत है l 140 करोड़ की आवादी वाले देश में कोरोना एक शहर यानि वुहान तक सिमटकर राजन गया और पूरी दुनिया में इसने तवाही मचा दी चीन सेना के जरिये तो नहिओ अर्थ व्यवस्था के जरिये हराना चाहता है कोरोना वायरस के चलते पुरे बाजार तबाह हुए है ऐसे में चीन वहा अपने उत्पाद बेचकर तगड़ा मुनाफा कमाकर अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा दुनिया के कई लीडर कोरोना की चपेट में आये लेकिन चीन में कोई बड़ी हस्ती इसकी चपेट में नहीं आयी वही चीन के मित्र राष्ट्र रूस उत्तर कोरिया में कोरोना का असर न के बराबर है जबकि चीन के प्रतिद्वेंदी देश में कोरोना कहर बरपा रहा है जब कोरोना वायरस को लेकर चीन की आलोचना हो रही थी तब चीन ने ही लोगो से कहा की हमें गले लगाइये यह इंसान से इंसान में नहीं फैलता इसके बाद इटली में चीनी महिला द्वारा यह संक्रमण फैला और इसका नतीजा दुनिया के सामने है कोरोना के बीच चीन ने अरब राष्ट्रों से सस्ता पेट्रोल और सोना ख़रीदा लगातार गिरती अर्थव्यस्था के दौरान चीन ने शेयर मार्किट में जमकर पैसा लगाया