Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Feb-2020

मुख्यमंत्री कमलनाथ और योजना आयोग के पूर्व अध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने मंगलवार को अल्टरनेट प्रोजेक्ट फाइनेंसिंग पर आयोजित सेमिनार का शुभारंभ किया। इस सेमिनार में विकास परियोजनाओं के लिए बजट के परंपरागत स्रोतों पर निर्भरता कम करने के वैकल्पिक वित्तीय स्रोत पर चर्चा शुरू हुई। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री तरुण भनोत, जयवर्धन सिंह, पीसी शर्मा, मुख्य सचिव एसआर मोहंती भी मौजूद हैं। सीएम कमलनाथ ने बताया कि कैसे राज्य में वित्तीय संसाधन बढ़ाए जाएं, इसके लिए यह कार्यशाला आयोजित की गई है। देश-प्रदेश में वित्तीय हालात बदले हैं। इनके मद्देनजर नए विकल्पों पर विचार किया जाना जरूरी है। वहींसेमिनार में मोंटेक सिंह अहलूवालिया के साथ प्रदेश सरकार ने अहम मुद्दों पर चर्चा की। इसमें सामाजिक क्षेत्र, सिंचाई, कृषि, अधोसंरचना, ऊर्जा और औद्योगिक विकास प्रमुख हैं। इन मुद्दों पर विभिन्न सत्रों में चर्चा हुई।