Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
11-Feb-2020

1 भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने अमेरिकी ग्रुप फोर्ड मोटर और भारत की ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) के बीच की डील को मंजूरी दे दी है.दरअसल, दोनों कंपनियां 1925 करोड़ रुपये के निवेश से ज्‍वाइंट वेंचर बनाएंगी. 2 कोरोना वायरस का अटैक चीन की अर्थव्यवस्था पर भारी पड़ रहा है. खतरनाक कोरोना वायरस के प्रकोप और नए साल में भारी मांग की वजह से चीन में महंगाई दर 8 साल से अधिक के ऊपरी स्तर पर पहुंच गई. यही नहीं, जनवरी में खाद्य वस्तुओं की खुदरा महंगाई दर 20.6 फीसदी पर पहुंच गई है. 3 सरकारी बैंक पांच दिन के लिए बंद रहेंगे. बैंक यूनियनों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. बताते चलें कि इस महीने विभिन्न मांगों को लेकर 1 फरवरी को भी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर थे. 4 राजस्व विभाग ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स के तहत एक नया नियम लागू करने का फैसला किया है. राजस्व विभाग ने अब सभी आयातकों और निर्यातकों के लिए माल एवं सेवा कर पहचान संख्या अनिवार्य करने का फैसला किया है. नया नियम लागू करने का दिन भी तय हो गया है. 5 दुनिया के सबसे अमीर इंसानों में से एक बिल गेट्स ने हाल ही में अपने लिए एक सुपरयॉट खरीदा है. बिल गेट्स ने इस नए सुपरयॉट को 4600 करोड़ रुपये में खरीदा है.