Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
10-Feb-2020

1 केंद्र सरकार ने जीएसटी चोरी रोकने के लिए नया प्लान तैयार किया है इसके तहत निर्यातकों और आयातकों को 15 फरवरी से दस्तावेजों में अनिवार्य तौर पर जीएसटीआईएन की जानकारी उपलब्ध करानी होगी. 2 वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि जीएसटी की दरों को हर तिमाही की बजाय 1 साल में बदलना चाहिए. उन्होंने कहा सरकार ने खपत बढ़ाने के लिए वर्ष 2020 के बजट में नींव रखी है, साथ ही वर्ष 2024 - 25 तक 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य को ध्यान में रखकर जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सरकार की ओर से खर्च और निवेश भी सुनिश्चित किया गया है. 3 ईज आफ डूइंग बिजनेस से जुड़े प्रयासों को लगातार आगे बढ़ाते हुए केंद्र सरकार नई कंपनी खोलने के लिए एक इंटीग्रेटेड इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म पेश करने जा रही है. यह फार्म 15 फरवरी से अमल में आ जाएगा. इससे नई कंपनियों को ईपीएफओ और ईएसआईसी रजिस्ट्रेशन नंबर तुरंत आवंटित होगा. 4 राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे का मानना है कि अगले वित्त वर्ष 2020 - 21 में टैक्स कलेक्शन में 12ः की वृद्धि हो सकती है. उन्होंने कहा कि बाजार मूल्य आधारित वृद्धि दर 10ः रहने का अनुमान है, उसे देखते हुए यह लक्ष्य हासिल हो सकता है. 5 निजी ट्रेन चलाने की दौड़ में देश ही नहीं बल्कि दुनिया की बड़ी कंपनियां हिस्सा लेना चाहती हैं. इस साल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 150 निजी ट्रेनें शुरू करने की घोषणा के बाद कई कंपनियों ने इस पर रूचि दिखाई है.रेल मंत्रालय को पिछले दस दिनों के भीतर तमाम बड़े देसी और विदेशी कंपनियों के प्रस्ताव आने शुरू हो गए हैं