Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Feb-2020

1 कलक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई करते हुए अतिरिक्त कलेक्टर राजेश शाही को जिले से आये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के आवेदकों ने समस्याओं के निराकरण के लिये 110 आवेदन प्रस्तुत किये। जिसमें प्रमुख रूप से मोहखेड़ के ग्राम बिंदरई की बबीता मर्सकोले ने पी.एम.सम्मान निधि की राशि नहीं मिलने के संबंध में और सभी ग्रामवासियों ने 20 एकड़ सरकारी जमीन में पिछले 10 सालों से हो रहे अतिक्रमण हटाने, अमरवाड़ा के ग्राम छुआदेही के विजय मालवी ने अपनी पुत्री की दोनों आंखे खराब होने पर इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड बनवाने व अमरवाड़ा के ग्राम हिर्री की पिंकी सूर्यवंशी ने पति की मृत्यु होने पर नया सवेरा योजना के अंतर्गत अंत्येष्टि सहायता एवं अनुगृह राशि दिलाने, सहित कई मामले शामिल रहे। 2 छिंदवाड़़ा जनपद पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीएल मरावी द्वारा अपने कक्ष में बैठक लेकर मुख्य रूप से चार एजेंडों पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए। सीईओ ने अधिकारियों को स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बनने वाले शौचालयों को 15 फरवरी तक पूरा करके भारत सरकार के पोर्टल में डालने से लेकर, पीएम आवासों के बनने के बाद जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में ग्रह प्रवेश कराने, 20 फरवरी को आयोजित सामूहिक विवाह के लिए पात्र हितग्राहियों के आवेदन 18 फरवरी तक आमंत्रित करने के लिए मुनादी करवाने के साथ मनरेगा के अंतर्गत मानव दिवस पूरे होने के शेष34 प्रतिशत लक्ष्य को मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान एसडीओ आरईएस, एई मनरेगा, सभी सबइंजीनियर, सहायक विकास विस्तार अधिकारी , पंचायत समन्वयक अधिकारी मौजूद रहे। 3 नगर निगम की जनसुनवाई में ईएलसी चर्च के पास नागपुर रोड में फुटपाथ में दुकान लगाकर आजीविका चलाने वाले दुकानदारों ने पहुंचकर निगम सहायक आयुक्त आर एस बाथम के सामने अपनी समस्या रखी। उन्होंने बताया कि निगम के कर्मचारी वहां पहुंचकर उनसे मुफ्त में सामान की मांग करते हैं, इस संबंध में सहायक आयुक्त बाथम ने कार्रवाई करने के लिए का अस्वाशन भी दिया , उन्होंने कहा की जब वे आये उनकी फोटो खींच ले। आपको बता दें कि नगर निगम द्वारा इन सभी को पथ विक्रेता का कार्ड भी दिया गया है इसके बावजूद इन्हें हराने की आये दिन कार्रवाई की जाती है। 4 छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साईंस की स्थापना का फायदा अब मरीजों को मिलने लगा है। यहां के पदस्थ चिकित्सक अब ऐसे भी मामलों का उपचार करने लगे हैं जिनके लिए नागपुर जाना तय रहता था। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को जिला अस्पताल के माध्यम से इंस्टीट्यूट पहुंचा जिसमें अमरवाड़ा के चंदनगांव निवासी मनीष कुमार की पुत्री निहारिका के नाक में आलपिन चली गई। निकालने के चक्कर में वह और अंदर गई। जब निजी क्लीनिक ले जायागया तो उन्होने आपरेशन करने की बता कही। लेकिन परिवार के लोग बच्ची क ो जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर नितिन जैन ने चेकअप करके आपरेशन थियेटर में ले जाने के बाद बिना आपरेशन किए ही आलपिन निकाल दिया। बिना खर्च एवं बिना एक भी खरोंच आलपिन निकल जाने से परिवार के लोगों में प्रशन्नता की लहर दौड़ गई। 5 एकीकृत महिला एवं बाल विकास शहरी छिंदवाड़ा सेंटर कुंडी पुरा में आंगनवाड़ी केंद्र 82 में सामूहिक गोद भराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें समाज सेविका संतोषी गजभिए, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, प्रीति यादव और सहायता समूह सदस्यों की उपस्थिति में लाडो अभियान के अंतर्गत बालिकाओं के उज्जवल भविष्य को लेकर बालिकाओं के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। 6 छिंदवाड़ा स्टेशन को मॉडल स्टेशन कहा जाता है लेकिन अब भी यहां ऐसी कुछ व्यवस्थाएं हैं जो मॉडल स्टेशन के नाम को सार्थक नहीं कर पा रही हैं। यहां पार्किंग व्यवस्था से लेकर, वाईफाई एवं रेलवे एनाउंसमेंट सही तरीके से कार्य नहीं कर रहे है। जहां स्टेशन के गेट के पास वाहनों के खड़े होने पर चालान काट दिया जाता है, वहीं स्टेशन के ध्वजारोहण के स्थान पर खड़े चार पहिया वाहन पार्किंग व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहे होते हैं। इसके अलावा प्लेटफार्म एक में लगा वाईफाई प्लेटफार्म से बाहर निकलते ही कमजोर सिगनल देने लगता है जबकि रेलवे एनाउंसमेंट सुनने के लिए साउंड सिस्टम के पास ही खड़े होना पड़ता है । 7 एक तरफ प्रदेश सरकार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी तरह प्रदेश के मुखिया के गृह नगर में ही सब्जियों को गंदे पानी से उगाया जा रहा है। जिसकी अनदेखी जिम्मेदार अधिकारी कर रहे हैं। दरअसल, सोनपुर रोड के चौहारी नाले में गंदे पानी की निकासी होती है, इस पानी में शहर भर की गंदगी एवं केमिकल का मिश्रण भी रहता है । यहां तक कि पानी में प्लास्टिक एवं कुत्तों का जमावड़ा भी रहता है। जब भी यह पानी ओवर फ्लो होता है तो काला पानी ही सड़क पर बहता है । ऐसे पानी से नाले से सटे किसान अपने खेतों के लिए उपयोग करते हैं। जिनसे सीधे ही सब्जियों को सींचा जाता है। यह विगत कई सालों से हो रहा है। बता दें कि सिचाई करने के लिए बकायदा पंप का इस्तेमाल किया जाता है। 8 वार्ड 19 के क्षेत्रवासियों ने पट्टे की मांग को लेकर कलेक्टर में हो रही जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपा । क्षेत्रवासियों का कहना है कि 10 से 12 बार लगातार आने के बावजूद भी पट्टे की मांग पूरी नहीं होने पर उन्हे आज एक बार फिर जनसुनवाई में आकर ज्ञापन देना पड़ा। 9 लालबाग में ट्रैफिक जाम के चलते वाहनों की आवाजाही को लेकर लात घुसे चल गए। गौरतलब है कि विगत एक वर्ष से लालबाग क्षैत्र में मॉडल सड़क के निर्माण का कार्य चल रहा है । जिसकी वजह से यहा रोजाना दिन भर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन रही है, पहले हम पहले हम के चक्कर में वाहन चालको के मध्य जमकर लात घुसे चल रहे है विवाद की स्थित निर्मित हो रही है, मंगलवार को वाहन चालकों ने अव्यवस्था पर अपना आपा खो बैठा ओर जमकर मारपीट की इसके चलते यहां जाम के हालात बन गए। सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण होते तक व्यवस्था के मद्देनजर इस छेत्र में यातायात पुलिस कर्मि की तैनाती की जानी चाहिए ताकि आये दिन निर्मित हो रही विवाद की स्थिति को रोका जा सके। 10 मंगलवार की सुबह हुई बारिश कृषि उपज मंडी कुसमेली में पड़ा हुआ अनाज भीग गया। वही मंडी में आज किसानों की संख्या भी गिनी चुनी रही। स्थिति यह रही कि शैडो में अनाज की बोरियो की छल्ली होने के बावजूद जगह काफी रही जिसमें किसानों ने अपने मकके का ढेर करके नीलामी करवाई । हालांकि दोपहर करीब 12रू00 बजे धूप होने पर इक्का-दुक्का किसानों ने खुले परिसर में भी मक्के की तौल करवाई। 11 विवेकानंद कालोनी में निनाद ललितकला समिति एवं सच्चिदानंद साई सेवा समिति एवं गजानन गुणगान मंडल द्वारा आयोजित धर्मउत्सव के अंतर्गत भागवत कथा के अवसर पर मंगलवार को जैसे ही कृष्ण जँन्म का प्रसंग आया तो चारो तरफ मानो हर्षोंल्लास का माहौल निर्मित हो गया। लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई देने लगे। वहीं श्रोताओं में ही बैठी हुई कुसुम ताई उमंग में भरकर ऐसे नाची मानो वो 85 वर्ष की नहीं हो। चारो तरफ लोग मनमुग्ध होकर नाच रहे थे पर कुसुम ताई कृष्ण जन्म में मानों रम ही गई हों। 12 लालबाग चौक स्थित सनराइज हाई स्कूल का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम महाराजा लॉन में संपन्न हुआ, जिसमें छात्र-छात्राओं एवं नन्हे-मुन्ने बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।