Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
04-Feb-2020

समाज जनों को बताया संत गाडगे जयंती पर होगें आयोजन सीहोर। स्वच्छता के जनक संत गाडगे महाराज की जयंती को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है। गाडगें सेना ने सामज जनों के बीच पहुंचकर कार्यक्रम की जानकारी देकर आयोजन का आंमंत्रण पत्र सौंपा। अखिल भारतीय धोबी रजक महा संघ 23 फरवरी रविवार को संत गाडगे जयंती धूम-धाम से मनाएगा। कार्यक्रम को भव्य बनाने गठीत गाडगे रजक सेना समाज जनों के घर-घर दस्तक दे रही है। रविवार को समिति सदस्यों ने आष्टा, कोठरी, अमलाहा सहित अन्य क्षेत्रों में रह रहे समाज के लोगों को आयोजन के आमंत्रण पत्र सौंपे। समाज के अनील नारोलिया, रवि बजारियां, दिनेश, महेश मालवीय ने बताया कि जयंती पर रक्तदान शिविर, चिकित्सा शिविर, विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन, रांगोली प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रतिभा सम्मान सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस की तैयािरया समिति सदस्यों द्वारा की जा रही है। इस दौरान राजेश बरेठा, कैलाश बंजारिया, लक्षमी नरायण, दिनेश, महेश, रविन्द्र, देवि प्रसाद, देव नरायाण, नितिन, मोंटी सहित समाज के अन्य लोग मौजूद थे।